शास्त्री नगर की रंजना सैनी को यूपीएससी में 31 वीं रैंक मिलने पर सदर विधायक और निगम पार्षद ने किया सम्मानित
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ यूपीएससी में 31 वीं रैंक पाने वाली रंजना सैनी को आज सदर विधायक सोमदत्त और निगम पार्षद बबिता शर्मा ने सैनी के घर पहुँचकर उनको बधाई दी। और देश सेवा के लिए उनको अग्रिम सुभकामनाये भी दी। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी भी मौजूद थे।