वुमनिया प्रदर्शनी में महिलाओं को भाया साज ओ श्रंगार का सामान
महिलाओं के हथकरघा (होम मेड) वस्तुओं का हुआ प्रदर्शन
गृहलक्ष्मी फाउंडेशन ने सृजित किये रोजगार के अवसर
अलीगढ़। महिलाओं के लिए लाइफ स्टाइल एवं फैशन प्रदर्शनी ” वुमनिया ” रविवार को धीरज पैलेस, गांधी पार्क चौराहे स्थित ” सिटी क्लब ” मे आयोजित की गई। जिसमे महिलाओं के आगामी प्रमुख त्योहारों करवा चौथ , हरियाली तीज़ ,रक्षा बंधन आदि के दृष्टिगत महिलाओं द्वारा निर्मित साज-ओ -श्रंगार की वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।जो आगन्तुक महिलाओं को खूब भाया । वुमनिया प्रदर्शनी का आयोजन गृह लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा किया गया था। प्रदर्शनी का शुभारंभ भारत सरकार,दिल्ली की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा ने फीता काटकर व इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ दिव्या लहरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।। जबकि आईएएस राकेश मालपानी(एडीएम सिटी) की धर्मपत्नी मनीषा मालपानी ने उत्कृष्ट स्टाल लगाने बाली महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्तसाहवर्धन किया। धीरज पैलेस में आयोजित प्रदर्शनी की संयोजक काजल धीरज ने बताया कि महिलाओं को रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु अलीगढ़ की गृहणियों द्वारा लगाए जाने बाली इस प्रदर्शनी में हथकरघा कलकत्ता व बनारस की साड़ियां , कॉस्मेटिक उत्पाद ,हैंड मेड ज्वैलरी, अचार-पापड़ , वेस्ट मैटीरियल से बने गिफ्ट आदि प्रदर्शित किए गए थे। प्रदर्शनी में घरेलू महिलाओं हर्षिता गुप्ता , प्रीति अग्रवाल, रचना जैन , रेशू वशिष्ठ , रिमझिम , सीमा ,तनुजा , अर्चना गर्ग , दीवा , दिव्या , चंचल जिंदल , मिंटू , डॉली ने अपने यहां के उत्पाद लगाए थे।