अलीगढ़यूपी

प्रदर्शनी सिटी क्लब में आज (8 अगस्त को) महिलाओं द्वारा सृजित वस्तुओं का होगा प्रदर्शन

प्रदर्शनी सिटी क्लब में आज (8 अगस्त को) महिलाओं द्वारा सृजित वस्तुओं का होगा प्रदर्शन

टाइगर कमांड

अलीगढ़। महिलाओं के लिए लाइफ स्टाइल एवं फैशन प्रदर्शनी ” वुमनिया ” रविवार 8 अगस्त को धीरज पैलेस, गांधी पार्क चौराहे स्थित ” सिटी क्लब ” मे प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगाई जा रही है। वुमनिया एक्सीबीसन का ऑर्गनाइजर गृह लक्ष्मी फाउंडेशन है। धीरज पैलेस में आयोजित बैठक में चेयरपर्सन काजल धीरज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु अलीगढ़ की गृहणियों द्वारा लगाए जाने बाली इस प्रदर्शनी में कलकत्ता व बनारस की साड़ियां , कॉस्मेटिक उत्पाद ,हैंड मेड ज्वैलरी, अचार-पापड़ , वेस्ट मैटीरियल से बने गिफ्ट आदि उपलब्ध रहेंगे। जिनमे प्रमुख रूप से आदर्श महिला गृह उद्योग, होम मेड अचारी हाउस,दुल्हन श्रंगार,ओरिफ्लेम ,फेस्टिवल कलेक्शन ,राधे क्रिएशन,किड्स कॉर्नर ,एंजेल बुटीक,रचित बुटीक,माँ केला देवी बेग,बेस्ट मैटीरियल आदि के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। बैठक में हर्षिता गुप्ता , प्रीति अग्रवाल, रचना जैन , रेशू वशिष्ठ , रिमझिम , सीमा ,तनुजा , अर्चना गर्ग , दीवा , दिव्या , चंचल जिंदल , मिंटू , डॉली आदि उपस्थित रहे।

Related posts

खेल संघों ने याद किया पंडित राधेश्याम शर्मा को

Tiger Command

Women’s Day 2020: The power of women at work and how to ensure you lead a healthy lifestyle

cradmin

एक्टर चंद्रचूड़ से की फ़िल्म विकास पर चर्चा

Tiger Command

Leave a Comment