अलीगढ़

एनिमल फ़ीडर्स संस्था ने स्ट्रीट एनिमल का भरा पेट

*अब न रहे कोई पशु- पक्षी भूखा ड्राइव हुई शुरू*
 *एनिमल फ़ीडर्स संस्था ने स्ट्रीट एनिमल का भरा पेट*  *गाय-वानर-स्वान-पक्षियों को भोजन- चारा दे मनाया संस्था संरक्षक का जन्मदिन*
अलीगढ़। भूखे पशु-पक्षियों के लिए निरंतर उनके भोजन- चारे की व्यवस्था कर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने बाली युवाओं की संस्था एनिमल फीडर्स ® ने शनिवार से ”अब न रहे कोई पशु-पक्षी भूखा ड्राइव ” का शुभारंभ किया। अचलताल क्षेत्र में संस्था के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी पंकज धीरज के जन्मदिन पर इस ड्राइव का शुभारंभ सिद्धपीठ गिलहराज जी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी कौशल नाथ के द्वारा 31 जुलाई की सुबह वानरों को केला आदि खिलाकर किया गया। इस दौरान आस पास के क्षेत्र में अनेकों गाय, वानर, स्वान(स्ट्रीट डॉग), चिड़िया, कबूतर आदि को रोटी, केले, चावल आदि खिलाये गए। इस दौरान महंत योगी कौशल ने कहा कि जन्मदिन जैसे अवसर पर निरीह पशु- पक्षियों को नियमित भोजन- चारा खिलाने की ड्राइव (अभियान) से अच्छा और क्या कार्य हो सकता है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष यश मणि जैन ने बताया कि उनकी संस्था के सभी टीम मेम्बर सुबह तड़के कॉलोनी व सड़कों पर बेजुबान पशु- पक्षियों को खाना- पानी देने के लिए निकल जाते है। ‘ अब न रहे कोई पशु- पक्षी भूखा ” अभियान को सक्रियता के साथ घर- घर तक पहुंचाया जाएगा।दो घंटे से अधिक समय तक चलाई गई इस ड्राइव में इनरव्हील क्लब झलक की चार्टर्ड प्रेसीडेंट काजल धीरज, फाल्गुनी धीरज व हिमाद्री धीरज ने भी बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाई। जबकि कार्यक्रम के दौरान संस्था के मीडिया प्रभारी राम सारस्वत अन्य पदाधिकारियों गौरव यादव ,युक्ति गुप्ता, सार्थक माहेश्वरी, लव माहेश्वरी, आर्ची गुप्ता ,प्राची गुप्ता , भूमिका माहेश्वरी, मोहित शर्मा, कृतिक जैन, हिमांग वेंकटेश आदि के साथ सक्रियता से मौजूद रहे।

Related posts

शांती वीरों को क्रांतिवीर न बनाये सरकार

Tiger Command

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में लापरवाही बर्दाश्त नही,हाथरस और कासगंज में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री

Tiger Command

हरिकिशन अग्रवाल वने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के प्रदेश संगठन मंत्री

Tiger Command

Leave a Comment