अपराधअलीगढ़

पत्रकार के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएःजितेन्द्र शर्मा

पत्रकार के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएःजितेन्द्र शर्मा
टाइगर कमांड
अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के तत्वावधान में 20 दिन बीत जाने
के बाद पत्रकार के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की
गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में
एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकार धर्मेंद्र राघव को घर जाते
समय 26 जून को गांधी पार्क थाना अन्तर्गत रात्रि डोरी नगर में हुए हमले
में रिपोर्ट 27 जून से दर्ज होने पर भी हमलावरों की गिरफ्तारी न होना भी
बहुत ही दुखद बात है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और तरह-तरह की धमकियां भी
दे रहे हैं।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि जनपद में पत्रकारों को भी न्याय
नहीं मिल पा रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने आश्वासन दिया कि वह किसानों के साथ पुलिस
द्वारा दुर्व्यवहार नहीं होने देंगे। तथा पत्रकार के हमलावरों को
गिरफ्तार किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाकियू
स्वराज ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनहरी यादव, भूपेंद्र अवस्थी महगौरा
ग्राम अध्यक्ष, प्रदीप कुमार ग्राम अध्यक्ष उदीया नगरा, सुरेश कुमार,
राजवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, अंजली कुमारी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

नौसेना के गद्दारों को धन देने वाला पाक एजेंट गुजरात का व्यापारी गिरफ्तार

Tiger Command

भविष्य के डॉक्टरों का एनएमसी पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू 26 जून को करेंगे जंतर-मंतर पर ‘ अनशन ‘

Tiger Command

डीएम ने दी ‘अलीगढ़ के सुल्तान ‘ को बधाई

Tiger Command

Leave a Comment