कथावाचक किरीट भाई जी का जन्मदिन मनाएगी तुलसी ग्रामोद्योग सेवा समिति
टाइगर कमांड
अलीगढ : परम पूज्य कथावाचक रिसीवर किरीट भाई जी के जन्मदिन पर तुलसी ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा जन्मदिन का कार्यक्रम मनाया जाएगा परम पूज्य रिसीवर कथावाचक क्रिट भाई लंदन से लाइव पत्रकारों से प्रेस वार्ता भी करेंगे तुलसी ग्रामोद्योग सेवा समिति के मुख्य संरक्षक ब्रह्म ऋषि व श्री क्री ट भाई जी प्रेस को लाइव वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे समिति द्वारा आगामी कार्यक्रमों से भी अवगत कराएंगे सभी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक चैनल प्रिंट मीडिया अपने-अपने छायाकार व संवाददाताओं को समय करीब 2:00 बजे भेजने का कष्ट करें पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आने का कष्ट करें कार्यक्रम फ्लाई फ्री सैनिटरीनैपकिन पैड के कार्यालय रामघाट रोड थ्री डॉट स्कूल वाली गली एवन सुमित सरोवर अलीगढ़ पर मनाया जाएगा कार्यक्रम के बाद गरीब बच्चों को भोजन वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम के संयोजक रूपकिशोर राजपूत रहेंगे।
previous post