रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ़ दिवा ने किया पौधा रोपण
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल 3110 के मणला अध्यक्ष रो.मुकेश सिंघल जी की अध्यक्षता में 50पौधे लगा कर उनके संकल्प 1.5 लाख पौधे मंडल में लग़ाने में किया अंश सहयोग व इस कार्यक्रम में चीफ़ डिस्ट्रिक्ट सीक्रेटरी रो. अम्बरीश गर्ग व एजी रो.कमलाकांत वार्ष्णेय उपस्थित थे
क्लब अध्यक्ष रो.मीतू गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व सीक्रेटरी रो. सुधा सिंघल ने सभी को धन्यवाद दिया मंडल की प्रथम महिला रो.रीमा सिंघल,रो.रागनी वार्ष्णेय,रो.रचना अग्रवाल रो. अर्चना सिंघल व रो.रीना चतुर्वेदी आदि उपास्तिथ रहे
आगामी दिनों में क़रीब २००० पौधों के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है । इसी माह में उनका भी पौधारोपण किया जाएगा ।