दिल्ली

MCD ने तोड़ी सड़क पर बनी प्याऊ, भाजपा ने फिर बनबाई, MCD को नज़र नहीं आया अख़बार वाले का सड़क पर बना अवैध चबूतरा

MCD ने तोड़ी सड़क पर बनी प्याऊ, भाजपा ने फिर बनबाई, MCD को नज़र नहीं आया अख़बार वाले का सड़क पर बना अवैध चबूतरा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ नाग मंदिर के बाहर सड़क पर लगी जानवरो की प्याऊ को आज MCD के द्वारा तोड़ दिया गया। जिसको लेकर भाजपा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया प्याऊ तोड़े जाने की खबर मिलने पर भाजपा के कई पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए धरने पर बैठ गए। जब भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और प्याऊ का दोबारा निर्माण करा दिया गया। दोबारा प्याऊ का निर्माण करवाने वालो में सर्वश्री हरिकिशन गुप्ता जिला भाजपा महामंत्री, गौरव अरोड़ा जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी, भोलू त्यागी जिला किसान मोर्चा महामंत्री, युवा मोर्चा मंत्री दीपक लालसंस, प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी और मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष शर्मा मौजूद थे। जबकि MCD ने जानवरों की प्यास बुझाने वाली इस प्याऊ को तो बड़ी शान से तोड़ दिया।लेकिन इस प्रकरण में MCD के अधिकारियो की कलई उस समय खुल गयी जब उसको यह से महज 100 मीटर दूर L ब्लॉक में ही एक कथित अखबार वाले का MCD की सड़क पर बना 8 फ़ीट का अवैध चबूतरा नहीं दिखा जिसकी कई शिकायतें MCD के पास मौजूद है। इस कथित अखबार वाले ने अपने घर के आगे ही 8 फ़ीट का अवैध चबूतरा बना रखा है। और ऊपर से उस चबूतरे के आगे ही 5 फ़ीट की दोपहिया वाहन खड़ी कर देता है। जिसके चलते 13 फ़ीट की सड़क पर ही अवैध कब्जा हो गया है। बताया गया है कि जे ई की मिलीभगत से यह अवैध कब्जा कराया गया है। बरहाल अब देखना यह है कि MCD के जे ई कब अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे और जान शिकायत पर L ब्लॉक् के कतिथ अखबार वाले का यह अवैध निर्माण कब तोड़ेगे।

Related posts

MCD के स्वास्थ विभाग की कृपा से शास्त्री नगर में बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही मंदिर के सामने चिकिन,मटन रोल की दुकान

Tiger Command

सदर बाजार के 6 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर शास्त्री नगर के तीन ब्लॉक अभी कंटेनमेंट जोन में

Tiger Command

दिल्ली और गुरुग्राम वालो को 6 महीने मिलने वाली है एक और सौगात

Tiger Command

Leave a Comment