भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हमला, भाजपा ने आप पर लगाया आरोप
साफ पानी मांगा तो ’आप’ के गुंडों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के घर पर किया हमला : भाजपा
टाइगर कमांड
नई दिल्ली। करोड़ों के बस घोटाले, राशन घोटाले, पानी और टैंकर माफिया घोटालों में घिरी हुई दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बचाने के लिए उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटेल नगर में स्थित दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के निवास के बाहर जाकर खूब बवाल काटा।
प्रदेश भाजपा ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी दी थी कि भयंकर गर्मी में अगर दिल्ली में पीने की पानी में सुधार न हुआ तो दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सतेंद्र जैन के घर का पानी काटा जाएगा। दिल्ली की पानी सप्लाई में सुधार करने की बजाए आज दिल्ली सरकार की शह पर आम आदमी पार्टी के लोग प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के निवास पर हमला करने पहुंच गए। जब आम आदमी पार्टी के लोगों को पुलिस द्वारा रोका गया तो उन्होंने क्षेत्र के कई घरों का पानी कनेक्शन काट दिया। आम आदमी पार्टी की इस गुंडागर्दी से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने इस बारे में पुलिस से संज्ञान लेकर दोषियों को पकड़ने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के इस गुंडागर्दी की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली वालों को अपने दावे के अनुरूप पीने के साफ पानी देने में विफल रही है। जब इसका विरोध किया गया तो लोगों को साफ पानी देने की वजह घर के पानी कनेक्शन काटने की राजनीति केवल संवेदनहीन आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि घोटालों में घिरी सरकार इस तरह की हरकतों पर उतर जाएगी कि जांच की मांग करने वाले विपक्षी दल के मुखिया के घर पर हमले करने लगेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था। उन्होंने कहा कि जब से केजरीवाल सरकार आई है तबसे दिल्ली जल बोर्ड घाटे में चल रहा है। कभी 800 करोड़ रुपये के फायदे में चलने वाले दिल्ली जल बोर्ड को कंगाली के कगार पर ला दिया है। दिल्ली सरकार ने बोर्ड को गत वर्षों में 57 हज़ार करोड़ रुपये दिये हैं, लेकिन इसमें से 26 हज़ार करोड़ रुपये का कोई हिसाब ही उपलब्ध नहीं है।