अलीगढ़यूपी

ये हैं अनोखे युवा: अपनी पॉकेट मनी से खिलाते हैं पशु- पक्षी को दाना-पानी

ये हैं अनोखे युवा: अपनी पॉकेट मनी से खिलाते हैं पशु- पक्षी को दाना-पानी *
एनिमल फ़ीडर्स का स्थापना दिवस 20 को पीएफए सदस्य पंकज धीरज को बनाया गया संरक्षक
टाइगर कमांड
अलीगढ़। आज के इस महामारी व आधुनिकता के दौर में जहां नागरिक अपने परिजनों की भी चिंता ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, वहीं ऐसे में भी निरीह पशु- पक्षियों की, अपने परिवार के सदस्यों से भी ज्यादा चिंता कर ,युवाओं की एक संस्था ” एनिमल फीडर्स ” उनकी विगत एक वर्ष से नियमित भोजन- पानी की व्यवस्था में जुटी हुई है।यह आश्चर्य नहीं, सत्य है।

अपनी पॉकेट मनी से बचाये गए रुपयों से स्ट्रीट डॉग व चिड़ियाओं के लिए नियमित रूप से सुबह तड़के भोजन-पानी की व्यवस्था करने बाले “एनीमल फ़ीडर्स ” संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष यश मणी जैन ने यहां होटल धीरज पैलेस में बताया कि वे शिक्षार्थियों की अपनी युवा टीम के साथ नियमित रूप से सासनी गेट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सुबह स्ट्रीट डॉग्स व चिड़ियाओं के लिए उनके भोजन पानी की व्यवस्था करने निकल जाते हैं। जहां उनकी टीम क्षेत्रीय नागरिकों को ऐसे निरीह ,वेजुबान पशु- पक्षियों को प्रतिदिन दाना- पानी खिलाने के लिए प्रेरित करती है। उनका कहना है कि हालांकि उनकी टीम को इस सेवा भाव से कार्य करते हुए एक वर्ष हो गया है।जब कोरोना वायरस महामारी की चपेट में पूरा विश्व था, उस समय सभी लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर थे, वहीं इस दौर में जानवरों के लिए भूखे मरने की नौबत भी आ गई थी। तभी हम सभी के मन मे कुछ वरिष्ठ पशु- प्रेमियों की प्रेरणा से इस क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया और जुट गए इसमें सेवा भाव से।। तब, सभी युवा साथियों ने मिलकर इस संस्था का निर्माण किया।
शौक से संकल्प में परिवर्तित इस निर्णय में पैसों की कमी आड़े आने लगी,मगर अपनी रूह के शुकून के लिए शुरू किये गए इस कार्य ने हमे आत्मबल प्रदान किया और समय यूं ही बढ़ता चला गया। विगत एक वर्ष में संस्था से जुड़े एनिमल लवर करीब 2 लाख से अधिक पशु- पक्षियों को भोजन- पानी की व्यवस्था कर चुके हैं। संस्था के शुरू होने पर सिर्फ 5 लोग ही संस्था के सदस्य थे किंतु जैसे-जैसे संस्था ने निरंतर कार्य किए , धीरे-धीरे संस्था में नए लोगों का आगमन होता रहा।
संस्था के सभी लोग आपस में एक परिवार की तरह रहकर पशु- पक्षियों की सेवा निरंतर कर रहे हैं। अब और अधिक सक्रियता लाने के लिए,पीपुल फ़ॉर एनिमल(पीएफए/मेनका गांधी जी की संस्था) के लाइफ मेंबर पंकज धीरज को संस्था का संरक्षक बनाया है।ताकि उनका अनवरत मार्गदर्शन मिलता रहे। संस्था का प्रथम स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह आगामी 20 जुलाई को शहर के सिटी क्लब में आयोजित किया जा रहा है।इसमें विभिन्न गतिविधियां शामिल रहेंगी। जिसमे सभी नागरिकों का पर्यावरण संरक्षण के लिए पशु-पक्षियों के प्रति प्यार व लगाव बढ़वाया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक पंकज धीरज,
गौरव यादव,राम सारस्वत,
युक्ति गुप्ता,
भूमिका माहेश्वरी,
आर्ची गुप्ता,
कृतिक जैन,
प्राची गुप्ता,
मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कल होने वाला व्यापारी सम्मेलन स्थगित – अव 19 को राजेन्द्र कोल की होगी श्रद्धांजलि सभा

Tiger Command

Baaghi 3 box office day 1: Tiger Shroff film is biggest opener of the year despite coronavirus scare, earns Rs 17 cr

cradmin

अलीगढ में कुरैशी समाज ने दिखाई एकता,इमरान राजा ने कहा राजनीती में हमारा भी अधिकार

Tiger Command

Leave a Comment