अलीगढ़

महाराजा अग्रसेन समिति ने मसूदाबाद पर किया भंडारा

महाराजा अग्रसेन समिति ने मसूदाबाद पर किया भंडारा
रूपकिशोर राजपूत
महाराजा अग्रसेन समिति जिला युवा शाखा द्वारा मां चामुंडा मंदिर मसूदाबाद बस स्टैंड के चौराहे पर भंडारा किया गया तथा यहां शनिदेव के मंदिर का कायाकल्प कराया गया यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षों से लगातार करा रहे हैं जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग बताया आज के दिन अन्न दान करना शरबत दान करना वस्त्र दान करना शनि देव महाराज को काफी प्रिय है लोगों को खाना खिलाना यह अपने सभी भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं… सभी ने शनि देव की आरती की एवं भंडारा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर देर शाम 6:00 बजे तक चला इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस आयोजन में मुख्य रूप से दिनेश अग्रवाल महामंत्री तरुण बंसल अमित श्रीवास्तव अंकित अग्रवाल संदीप मित्तल अनिकेत अग्रवाल यश गोयल मनोज गौतम मनोज जोशी कन्हैया लाल छोटू भाई आशीष अग्रवाल वेदांत अग्रवाल ठाकुर सतेंदर आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

पितृ पक्ष में 135 लावारिश अभागों की आत्मा को मिला मोक्ष

Tiger Command

कालीचरण वार्ष्णेय वने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के जिला चैयरमेन

Tiger Command

योगीराज में अलीगढ़ में खुले घूम रहे बदमाश,एसएसपी अपराध नियंत्रण में फेल

Tiger Command

Leave a Comment