भाजपा ने दो निगम पार्षदों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
पार्टी में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: आदेश गुप्ता
टाइगर कमांड
नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कठोर कदम उठाते हुए दो निगम पार्षदों को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के अध्यक्ष पद पर भाजपा उम्मीदवार की हार के लिए पार्टी ने श्रीमती ज्योति रछौया और श्रीमती सविता खत्री को जिम्मेदार मानते हुए पार्टी से निकाला है। गत 6 जून को जोन अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में जहां श्रीमती ज्योति रछौया सदन में अनुपस्थित रही वही सविता खत्री ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को वोट नहीं डाला था। जिसके बाद दोनों को ही पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उन्हें 24 घण्टे में जवाब देने को कहा गया था। इन दोनों के जवाब को संतोषजनक ना मानते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों निगम पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी के अंदर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे कोई भी हो और किसी भी पद पर हो, अगर अपने पद का गलत इस्तेमाल करता है तो वह क्षमा योग्य नहीं है।