कोरोना काल मे कोरोना योद्धा बने रहे प्राण प्रदाता कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर जागरूकता का दिया संदेश
स्थापना दिवस पर भाविप ने सिटी क्लब में आयोजित किया कार्यक्रम
अलीगढ़।भारत विकास परिषद, मयूरी शाखा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस पर सिटी क्लब में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपानी ,ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ अनिल वार्ष्णेय , ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र वार्ष्णेय आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रांतीय मार्ग दर्शिका लता गुप्ता ने संगठन के सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और संपर्क,सेवा और सहयोग से कोरोना को हराने का संदेश दिया। भाविप मयूरी शाखा की अध्यक्ष मीना मिश्रा व सचिव काजल धीरज ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही प्रमुख सामाजिक संस्था द्वारा परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर 11 दिवसीय सेवा पखवाड़ा विभिन्न समाज सेवा के प्रकल्पों के बीच आयोजित किया गया। मुख्य अथिति एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपानी ने कोरोना त्राशदी के दौरान जिला प्रशासन व समाज सेवियों के योगदान का उल्लेख किया। साथ ही आगामी लहर से पूर्ण सावधान रहने व बचाव करने के लिए प्रेरित किया। रश्मि सुह्रद ने बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान पूरी कर्तव्यनिष्ठता के साथ सेवा करने बाले चिकित्सक, कोविड सेल पुलिस कर्मी, समाजसेवी सहित विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया। कोरोना योद्धाओं में मानव उपकार के विष्णु कुमार बंटी, उड़ान संस्था के ज्ञानेंद्र मिश्रा,पुलिस कोरोना सेल प्रभारी मोहम्मद नफीस,सीएचसी प्रभारी डॉ अंशु सक्सेना,प्लाज्मा डोनर सुहैल उर्रहमान , मो.खलफ सबा,मेहंदी मुस्तफा आदि सहित कोरोना काल मे उल्लेखनीय योगदान देने बाले मीडिया कर्मी विनोद भारती, रूपेश शर्मा,ललित शर्मा आदि को विशिष्ट सम्मान दिया गया। वहीं, परिषद की डॉ सुशीला सिंह, प्रांतीय महिला संयोजिका रश्मि सिंह, अनीता गुप्ता ,एकता सोनी ,शिवानी सिंह,कविता मदान, प्रतीक्षा गुप्ता,अनिता गुप्ता,गीता वर्मा आदि ने सहयोग किया।