अलीगढ़यूपी

भाविप मयूरी ने युवती को खुलवाया सिलाई केंद्र, प्रदान किया रोजगार

भाविप मयूरी ने युवती को खुलवाया सिलाई केंद्र, प्रदान किया रोजगार

*संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर जारी रहा सेवा पखवाड़ा

अलीगढ़।भारत विकास परिषद, मयूरी शाखा द्वारा सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत गुरुवार को अपना ग्यारहवां सेवा प्रकल्प पूरा किया। जिसके अंतर्गत एक जरूरतमंद कन्या को सिलाई मशीन व अन्य सामान प्रदान कर उसे सिलाई- कढ़ाई केंद्र शुरू करवाया। ताकि वो स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो सके। भाविप की मयूरी शाखा द्वारा परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर नौरंगाबाद क्षेत्र के शान्ति नगर में रहने वाली युवती शिखा शर्मा को दो सिलाई मशीन, कपड़ा व सिलाई से सम्बंधित सभी सामान प्रदान किया गया । इस कार्य का शुभारंभ परिषद के ब्रज प्रान्त अध्यक्ष डॉ अनिल वार्ष्णेय , रीजनल सेक्रेटरी डॉ दिव्या लहरी व प्रांतीय मार्ग दर्शिका लता गुप्ता ने फीता काटकर किया।यह, जरूरतमंद को रोजगार सृजन करवाना मयूरी शाखा का स्थाई प्रकल्प है। भाविप मयूरी की अध्यक्ष मीना मिश्रा व सचिव काजल धीरज ने बताया कि शिखा शर्मा अब इस सिलाई केंद्र पर अन्य युवतियों को भी सिलाई सिखायेगी। शाखा इसके लिए उनकी हर मदद करेगी। इस दौरान परिषद की प्रांतीय महिला संयोजिका रश्मि सिंह,प्रांतीय स्थायी प्रकल्प चेयरमैन पूजा सोमानी, अनीता गुप्ता ,उमा गुप्ता , रश्मि सुह्रद ,एकता सोनी ,शिवानी सिंह,कविता मदान, प्रतीक्षा गुप्ता,अनिता गुप्ता,गीता वर्मा आदि ने सहयोग किया।

Related posts

Onward movie review: Chris Pratt, Tom Holland and Disney Pixar will make you laugh and cry but not enough

cradmin

केंद्रीय पर्यटन मंत्री, जी0 किशन रेड्डी ने यूपी सरकार को सौंपी गई माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा

Tiger Command

पत्रकार के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएःजितेन्द्र शर्मा

Tiger Command

Leave a Comment