दिल्ली

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की हुँकार, मेरा बूथ सबसे मजबूत

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की हुँकार, मेरा बूथ सबसे मजबूत
टाइगर कमांड
आनंद पर्वत : निगम चुनावों के नजदीक आते ही जहाँ सभी राजनैतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। तो वही दूसरी और आम आदमी पार्टी की सदर महिला विंग ने भी अपनी ताकत दिखा दी है। सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय पर सदर विद्यायक की मौजूदगी में महिला विंग ने अपनी हुँकार भरकर दूसरे राजनेतिक दलों को दिखा दिया है। कि आम आदमी पार्टी का हर बूथ मजबूत है।
सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय पर बीते दिनों सदर महिला विंग की सैकड़ो कार्यकर्तायों ने एक बैठक का आयोजन किया इस बैठक में सदर विधायक ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत महिला कार्यकर्तायों को सम्मान पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओ के साथ शास्त्री नगर निगम पार्षद बबिता शर्मा, आनंद पर्वत से पूजा मानसिंह, सहित सैकड़ो महिला विंग कार्यकर्तायों को सम्मानित किया गया।

Related posts

डीटीसी हुई डिजिटल,ऑनलाइन डीटीसी बस पास की डिजिटल डिलीवरी सुविधा’ का उद्घाटन

Tiger Command

भाजपा के प्रदर्शन में किसान मोर्चा ने भी दी अपनी मजबूत उपस्थिति

Tiger Command

भाजयुमो के नवनियुक्त मंत्री ने किया जिला चांदनी चौक के महामंत्री का स्वागत

Tiger Command

Leave a Comment