दिल्ली

अधिकारियो के साथ विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार गोल्डी ने लिया क्षेत्र की जनसमस्यों का जायजा

अधिकारियो के साथ विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार गोल्डी ने लिया क्षेत्र की जनसमस्यों का जायजा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : सदर विधायक सोमदत्त के निर्देश पर शास्त्री नगर में बांछित जन समस्यों को दूर करने के लिए विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार गोल्डी ने निगम और जल बोर्ड के अधिकारियो के साथ यहाँ के कई ब्लॉकों का तूफानी दौरा किया।
गौरतलब है कि शास्त्री नगर वार्ड में रिकॉर्ड सड़को को बनबाने के बाद अब सदर विधायक सोमदत्त ने वार्ड की शेष जन समस्यों को दूर करने के उद्देष्य से निगम पार्षद बबिता शर्मा के प्रयासों से निगम और जल बोर्ड के अधिकारियो को क्षेत्र में निरीक्षण के लिए भेजा। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी मौजूद रहे। वार्ड में गोल्डी के साथ अधिकारियो ने बी ब्लॉक्, डी ब्लॉक्, एफ ब्लॉक सहित कई और क्षेत्रो का दौरा कर सीवर, सड़क आदि के निर्माण के लिए निरीक्षण किया गया।

Related posts

फर्जी अपटूडेट के कथित बलात्कारी आरोपी पत्रकार की झूठी शिकायत पर टाइगर कमांड का घोषणा पत्र रोकने वाला प्रेस बाबू सस्पेंड

Tiger Command

एसएचओ दो करोड़ रुपए डकार गया

Tiger Command

हनुमान जी के सहारे भाजपा शास्त्री नगर मंडल,शराब की दुकान के आगे हनुमान चालीसा का आयोजन

Tiger Command

Leave a Comment