शास्त्री नगर में नई सीवर लाइनों के लिए निगम पार्षद ने कहा लोग बताये हम देगे नई सीवर लाइन
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : वार्ड में कुछ क्षेत्र और गली ऐसी है। जहां की सीवर लाइन या तो खराब हो गयी हो। या फिर नई सीवर लाइन की जरूरत हो। इसके लिए आज शास्त्री नगर निगम पार्षदा बबिता शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगो से निवेदन करती है। कि यदि किसी गली मोहल्ले में कोई सीवर लाइन डालने से रह गयी हो । तो ऐसी किसी भी समस्या के लिए वह निगम पार्षद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। निगम पार्षद ने कहा कि यूं तो क्षेत्र में कई जगह सीवर लाइन डाली गयी थी। किन्तु यदि फिर भी कोई गली सीवर लाइन से रह गईं हो तो उस जगह के लोग उनसे निगम पार्षद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
next post