Otherदिल्ली

शास्त्री नगर में नई सीवर लाइनों के लिए निगम पार्षद ने कहा लोग बताये हम देगे नई सीवर लाइन

शास्त्री नगर में नई सीवर लाइनों के लिए निगम पार्षद ने कहा लोग बताये हम देगे नई सीवर लाइन
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : वार्ड में कुछ क्षेत्र और गली ऐसी है। जहां की सीवर लाइन या तो खराब हो गयी हो। या फिर नई सीवर लाइन की जरूरत हो। इसके लिए आज शास्त्री नगर निगम पार्षदा बबिता शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगो से निवेदन करती है। कि यदि किसी गली मोहल्ले में कोई सीवर लाइन डालने से रह गयी हो । तो ऐसी किसी भी समस्या के लिए वह निगम पार्षद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। निगम पार्षद ने कहा कि यूं तो क्षेत्र में कई जगह सीवर लाइन डाली गयी थी। किन्तु यदि फिर भी कोई गली सीवर लाइन से रह गईं हो तो उस जगह के लोग उनसे निगम पार्षद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

शास्त्री नगर बना कंप्लेंटबाजो का गढ़, लोग परेशान,अधिकारी हैरान

Tiger Command

मंगल को MCD में फिर ना हो जाये दंगल…..

Tiger Command

तेलंगाना दुष्कर्म अमानवीय लेकिन विकास था सम्पूर्ण व्यवस्था को चुनौती

Tiger Command

Leave a Comment