Otherदिल्ली

सदर विधायक सोमदत्त ने सदर बाजार में किया नई पानी की लाइन का उद्धघाटन, सीवर और सड़क का काम भी होगा

सदर विधायक सोमदत्त ने सदर बाजार में किया नई पानी की लाइन का उद्धघाटन, सीवर और सड़क का काम भी होगा
टाइगर कमांड
सदर बाजार : विधायक सोमदत्त ने आज सदर बाजार के तेलीवाड़ा और महावीर बाजार में पानी की लाइन डालने के काम की शुरुआत कराने पहुँचे। सदर बाजार में इस काम की शुरुआत करवाते हुए सदर विधायक ने कहा की अभी इस काम की शुरुआत हुई है। इसके बाद हम यहाँ सीवर लाइन भी डलवा देंगे उसके बाद यहाँ सड़क भी बनेगी। उन्होंने कहा कि सदर बाजार की जनता के हित में हम हमेशा कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर सदर बाजार वार्ड के आप कार्यकर्त्ता नितिन राठौर, सहित सैकड़ो की संख्या में वहाँ के स्थानीय नागरिक और व्यापारीगण मौजूद थे।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाए : आदेश गुप्ता

Tiger Command

10 हज़ार से अधिक महिलाओं ने केजरीवाल की देशविरोधी सोच के खिलाफ लाल किले पर किया प्रचंड प्रदर्शन

Tiger Command

शास्त्री नगर रामसिंह वाले पार्क के गणपति पंडाल में धूम, भक्त झूमे

Tiger Command

Leave a Comment