अलीगढ़यूपीराष्ट्रीय

यूपी के फरार आईपीएस पर एक लाख का इनाम

यूपी के फरार आईपीएस पर एक लाख का इनाम
– अलीगढ का भी एस पी देहात रह चुका है आईपीएस
– योगेश भारद्वाज
देश के इतिहास में शायद यह पहला मामला होगा जब एक आईपीएस की फरारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया हो। और यह सब हुआ है कोर्ट की सख्ती के चलते। गौरतलब है कि महोबा के यह फरार एस पी अलीगढ का भी एस पी ग्रामीण रह चुका है।
उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के बर्खास्त एसपी, और फरार IPS मणिलाल पाटीदार पर अब एक लाख रु. का इनाम घोषित हो गया है. प्रयागराज के एडीजी की तरफ से मणिलाल पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने तेजी दिखाई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि मणिलाल पाटीदार की तलाश मे शासन ने क्या कदम उठाये है। इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी को 14 जून तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक देश के इतिहास में पहली बार किसी आईपीएस अफसर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है. आज से पहले किसी मामले में आरोपी रहे निलंबित आईपीएस अधिकारी के फरार होने के बाद इतना बड़ा इनाम नहीं रखा गया.

आपको बता दें कि महोबा के व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इंद्रकांत का आरोप था कि पाटीदार उनसे 5 लाख रुपये प्रति माह रंगदारी की मांग करते हैं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। वीडियो मुख्यमंत्री तक पहुंचा और इधर इंद्रकांत को गोली भी मार दी गई थी। इंद्रकांत त्रिपाठी को पिछले साल आठ सितंबर को संदिग्ध परिस्थतियों में लगी गोली और फिर 13 सितंबर को मौत के मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के अलावा थानेदार देवेंद्र शुक्ला, दो व्यापारी ब्रह्मानंद, नरेश सोनी और सिपाही अरुण यादव आरोपित हैं।

तत्कालीन एसपी को छोड़ सभी जेल में हैं। अब तक सस्पेंड एसपी का पता नहीं चल सका है। सस्पेंड किए जाने के साथ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। एसपी पर सरकार ने अब 50 हजार रुपये का इनाम बढाकर अब एक लाख रुपये का कर दिया है।

Related posts

दिल्ली में होटल खोलने की एलजी ने दी मंजूरी,वीकली मार्केट को भी प्रयोग के तौर पर खोला

Tiger Command

Yes Bank can come out of administration soon, says SBI chairman Rajnish Kumar

cradmin

प्रधानमंत्री मोदी  के जन्मदिवस पर अतरौली में वृक्षारोपण

Tiger Command

Leave a Comment