दिल्ली

सदर बाजार में आप के नितिन राठौर बने कोरोना योद्धा, प्रतिदिन सेनेटाइज और फॉगिंग से लोगों को मिली मच्छरों और बीमारी से निजात

सदर बाजार में आप के नितिन राठौर बने कोरोना योद्धा, प्रतिदिन सेनेटाइज और फॉगिंग से लोगों को मिली मच्छरों और बीमारी से निजात
टाइगर कमांड
सदर बाजार : वार्ड संख्या 80 सदर बाजार में इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता नितिन राठौर वहाँ के लोगो के लिए कोरोना योद्धा बनकर उभरे है। इस कोरोना काल में आप नेता नितिन राठौर सदर बाजार की गली गली, मौहल्ले मौहल्ले जाकर लोगो की सेवा कर रहे हैं। खाना वितरण करने से लेकर लोगों की सेहत का ख्याल करके वो संपूर्ण वार्ड में सेनेटाइज और मछरों के प्रकोप से छुटकारा दिलाने के लिए फॉगिंग अभियान चलाए हुए हैं। नितिन राठौर ने टाइगर कमांड को बताया कि सदर विधायक सोमदत्त के आदेश पर यह सघन अभियान शुरू किया गया है। जिससे की क्षेत्र की जनता को इस महामारी और अन्य बीमारियों से बचाया जा सके। साथ ही इस कोरोना काल में जरूरतमंदो और कोरोना पीड़ितों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी समय समय पर की जाती रही है।

Related posts

NIA ने नशे के 4 सौदगरों को गिरफ्तार किया। लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को धन से मदद की

Tiger Command

दिल्ली पुलिस का एक और रिश्वतखोर एस आई रंगेहाथ गिरफ्तार,कमिश्नर साहब कैसे रुकेगा ये सिलसिला

Tiger Command

सफदरजंग एनक्लेव के बलजीत लॉज में एक व्यापारी की संदिग्ध हालत में मौत

Tiger Command

Leave a Comment