आनंद पर्वत वार्ड में आम आदमी पार्टी का सेनेटाइज और फॉगिंग अभियान
टाइगर कमांड
आनंद पर्वत : सदर विधायक सोमदत्त के दिशा निर्देश पर आनंद पर्वत वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक करते हुए लोगो की सेवा हेतु महामारी से बचाने हेतु सेनेटाइज और फॉगिंग के कार्यक्रम को युद्धस्तर पर जारी रखा हुआ है।
वार्ड में आप नेता पूजा मानसिंह ने तुलसी नगर, टाली वालन,सुभद्रा कॉलोनी,बाल्मीकि बस्ती, दया बस्ती सहित समूचे वार्ड में सेनेटाइज और फॉगिंग अभियान अपनी देख रेख में चला रखा है। पूजा मानसिंह यूं तो लोगो की मदद के लिए सुबह से शाम तक सक्रीय रहती है। लेकिन फिर भी देर रात भी किसी को मदद की जरूरत होती है तो वह और और आप की टीम मदद को तैयार रहती है। यही नहीं वह इस पुरे कोरोना काल में जरूरतमंदो को खाना भी वितरित करती आ रही है।