किशनगंज वार्ड के दुःख दर्द की साथी आम आदमी पार्टी : प्रमोद शर्मा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : सदर बाजार के किशनगंज वार्ड में अब लोगो की जनसमस्यों से लेकर वहाँ के निवासियों के लिए आम आदमी पार्टी इस कोरोना काल में किसी देवदूत से कम नहीं साबित हुई है। वार्ड में आप नेता प्रमोद शर्मा ने बताया कि वार्ड की किसी भी प्रकार की समस्या हो जब लोग उनके पास आते है। तो वह विधायक सोमदत्त के प्रयासों से वार्ड की हर समस्या को निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। वार्ड में सड़को की मरम्त हो या फिर वार्ड को सेनेटाइज करना हो आप के सभी कार्यकर्ता दिन रात एक करके लोगो की सेवा में जुटे रहते है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में आप ने गरीबो, जरूरतमंदो की सेवा के लिए राशन, ऑक्सीजन कंसर्ट्रेट से लेकर किसी भी जनसेवा में हमेशा से आगे बढ़कर काम किया है। और इन सभी कार्यो में सदर विधायक सोमदत्त का भरपूर साथ उनको और वार्ड के निवासियों को हमेशा से ही मिलता रहा है।