Otherदिल्ली

नहीं रुकेंगे नहीं थकेंगे हमारे कदम : मनोज जिंदल

कोरोना में गरीबो और जरूरतमंदो के लिए वरदान बना माता सरोज जिंदल चेरिटेबिल ट्रस्ट
नहीं रुकेंगे नहीं थकेंगे हमारे कदम : मनोज जिंदल
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : सालो से समाजसेवा कर रहे माता सरोज जिंदल चेरिटेबिल ट्रस्ट के मनोज जिंदल का मानना है । कि समाजसेवा हमेशा से ही उन्हें ऊर्जा देती आयी जिससे उन्हें हमेशा से ही बल मिलता रहा है। तभी तो यह पुनीत अभियान निरंतर चल रहा है।
गौरतलब है कि माता सरोज जिंदल चेरिटेबिल ट्रस्ट के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे मनोज जिंदल भाजपा जिला चाँदनी चौक में मंत्री हैं। उन्होंने बताया कि यूं तो हम पिछले कई वर्षों से लोगो की सेवा कर रहे हैं। लेकिन आज कोरोना के इस भयानक काल में ट्रस्ट की जिम्मेदारी पहले से अधिक और बड़ गयी है। लेकिन हम इसको भी भगवान् का आदेश मानकर और तीव्र गति के साथ जनसेवा में जुट गए है। अब मामला कोरोना पीड़ितों को राशन देने, मास्क देने की सेवा हो। या फिर ऑक्सीजन कॉन्सेर्ट्रेट, ऑक्सीमिटर देना हो सभी तरह से ट्रस्ट लोंगो की सेवा कर रहा है। यही नहीं अस्पतालों में झुग्गी आदि में प्रतिदिन खाना वितरण किया जा रहा। जानवरो और बेजुबानों की सेवा में भी ट्रस्ट पीछे नहीं है। पार्कों और सड़को पर बेजुबानों को भी खाना वितरण किया जा रहा है।

Related posts

दिल्ली में आरटीओ कार्यालय हुए दलाली मुक्त,केजरीवाल ने लगाया अलीगढ का ताला

Tiger Command

त्रि नगर निगम पार्षदा के नेतृत्व में खिलता कमल ने लगाया हैल्थ कैम्प

Tiger Command

2 साल कैसे बेमिसाल जब भाजपा शास्त्री नगर मंडल रहा बेहाल

Tiger Command

Leave a Comment