जानकी बल्लभ सेवा समिति ने आज अस्पतालों में बांटा जरूरतमंदो को राशन,सेनेटाइज़ भी जारी
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : जानकी बल्लभ सेवा समिति ने आज भारत नगर के दीपचंद बन्धु अस्पताल जाकर वहां जरूरतमंदो और कोरोना पीड़ितों के तीमारदारों को खाना वितरित किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान और भाजपा जिला चाँदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने बताया कि समिति की और से यह प्रयास अनवरत जारी है कल हमने महावीर अस्पताल में खाना वितरित किया आज दीप चंद में वितरित कर रहे हैं। यही नहीं हमारी समिति की और से शास्त्री में सेनेटाइज़ का कार्य भी निरन्तर जारी है। जिसमे हमें भाजपा जिला टीम और शास्त्री नगर युवा मोर्चा का भी साथ मिल रहा है। आज के इस अभियान में भाजपा जिला चाँदनी चौक युवा मोर्चा के मंत्री दीपक लाल सन्स, प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पारसनाथ सहित कई लोगो का सहयोग मिल रहा है।