दिल्ली

जानकी बल्लभ सेवा समिति ने आज अस्पतालों में बांटा जरूरतमंदो को राशन,सेनेटाइज़ भी जारी

जानकी बल्लभ सेवा समिति ने आज अस्पतालों में बांटा जरूरतमंदो को राशन,सेनेटाइज़ भी जारी
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : जानकी बल्लभ सेवा समिति ने आज भारत नगर के दीपचंद बन्धु अस्पताल जाकर वहां जरूरतमंदो और कोरोना पीड़ितों के तीमारदारों को खाना वितरित किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान और भाजपा जिला चाँदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने बताया कि समिति की और से यह प्रयास अनवरत जारी है कल हमने महावीर अस्पताल में खाना वितरित किया आज दीप चंद में वितरित कर रहे हैं। यही नहीं हमारी समिति की और से शास्त्री में सेनेटाइज़ का कार्य भी निरन्तर जारी है। जिसमे हमें भाजपा जिला टीम और शास्त्री नगर युवा मोर्चा का भी साथ मिल रहा है। आज के इस अभियान में भाजपा जिला चाँदनी चौक युवा मोर्चा के मंत्री दीपक लाल सन्स, प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पारसनाथ सहित कई लोगो का सहयोग मिल रहा है।

Related posts

विधायक के फ़ोटो हटाने और सरकारी संपत्ति को तब्दील करने पर बनता है 425 का मुकद्दमा

Tiger Command

नमो एप्प से जुड़िये और प्रधानमंत्री मोदी से मिलिए

Tiger Command

हर हाल में हटेगा शास्त्री नगर के एल टू से टैंट माफिया,नगर निगम की होगी सख्त कार्यवाही, प्रमुख समाजसेवी भी नही बचा पाए

Tiger Command

Leave a Comment