ललिता ब्लॉक स्कूल में निःशुल्क लगेगी लोगो को वैक्सीन, 45 साल से ऊपर के लीग सीधे जाकर लगवा सकते हे वैक्सीन : बबिता शर्मा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : देश में वैक्सीन की भारी किल्लत के बाबजूद दिल्ली सरकार और केजरीवाल के अथक प्रयासों से दिल्ली वालों की सुविधा के लिए वैक्सीन लगाने का काम जारी है। जिसको लेकर शास्त्री नगर वार्ड में ललित ब्लॉक स्कूल में निःशुल्क वेक्सीन का सेंटर बनाया गया है। जहाँ 45 साल से ऊपर के लोग अपना आधार 3कार्ड ले जाकर निःशुल्क वैक्सीन लगवा सकते है। इस बात की जानकारी देते हुए निगम पार्षद बबिता शर्मा ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेंटर शुरूं कर दिया गया है। और क्षेत्र के लोग निःशुल्क वैक्सीन यहाँ आकर लगवा सकते हैं।