Otherदिल्लीस्वास्थ्य

शास्त्री नगर में कांग्रेसी ओमवीर गुप्ता कर रहे कोरोना काल में गरीबो की मदद, जारी है कांग्रेस की रसोई

शास्त्री नगर में कांग्रेसी ओमवीर गुप्ता कर रहे कोरोना काल में गरीबो की मदद, जारी है कांग्रेस की रसोई
टाइगर कमांड
चाँदनी चौक : कोरोना जैसी महामारी में जहाँ पिछले साल कई समाजसेवियों ने घर से निकल कर लोगो की मदद की थी । उसमें से कांग्रेस के ओमवीर गुप्ता भी शामिल थे। लेकिन इस वर्ष जहाँ कोरोना का महाप्रलय काल आया तो वही समाजसेवा करने वालो की भी कमी लोगो को नज़र आई लेकिन ओमवीर गुप्ता इस साल भी सक्रिय रहे। उन्होंने इस साल भी गरीबो की मदद करने के लिए कोरोना को आड़े नहीं आने दिया ओमवीर गुप्ता ने अपने पुत्र युवा कांग्रेस के नेता कुणाल गुप्ता के साथ मिलकर इस बार भी गरीबो को राशन आदि वितरित करने में कमी नहीं आने दी। उन्होंने कुणाल गुप्ता के साथ मिलकर कांग्रेस की रसोई चालु रखी और इस बार भी लोगो की जमकर मदद की।

Related posts

आप का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

Tiger Command

अपनी ही सरकार और सांसद की पोल खोली भाजपा के जिला मंत्री मनोज जिंदल ने,DDA पार्क की गंदगी पर लगाया मज़मा

Tiger Command

शास्त्री नगर में गणपति उत्सव की धूम,आज़ाद पार्क ई 2 ब्लॉक पर लगा बाबा का पंडाल

Tiger Command

Leave a Comment