शास्त्री नगर में कांग्रेसी ओमवीर गुप्ता कर रहे कोरोना काल में गरीबो की मदद, जारी है कांग्रेस की रसोई
टाइगर कमांड
चाँदनी चौक : कोरोना जैसी महामारी में जहाँ पिछले साल कई समाजसेवियों ने घर से निकल कर लोगो की मदद की थी । उसमें से कांग्रेस के ओमवीर गुप्ता भी शामिल थे। लेकिन इस वर्ष जहाँ कोरोना का महाप्रलय काल आया तो वही समाजसेवा करने वालो की भी कमी लोगो को नज़र आई लेकिन ओमवीर गुप्ता इस साल भी सक्रिय रहे। उन्होंने इस साल भी गरीबो की मदद करने के लिए कोरोना को आड़े नहीं आने दिया ओमवीर गुप्ता ने अपने पुत्र युवा कांग्रेस के नेता कुणाल गुप्ता के साथ मिलकर इस बार भी गरीबो को राशन आदि वितरित करने में कमी नहीं आने दी। उन्होंने कुणाल गुप्ता के साथ मिलकर कांग्रेस की रसोई चालु रखी और इस बार भी लोगो की जमकर मदद की।
next post