दिल्लीस्वास्थ्य

कोरोना के प्रलय काल में अन्नू अरोड़ा ने फिर बढ़ाया मदद के हाथ

कोरोना के प्रलय काल में अन्नू अरोड़ा ने फिर बढ़ाया मदद के हाथ

शास्त्री नगर में अन्नू अरोड़ा ने वितरित किये ऑक्सीजन पंप, राशन, स्टीमर और मास्कप
टाइगर कमांड
चाँदनी चौक : भाजपा जिला चाँदनी चौक महिला मोर्चा की महामंत्री अन्नू अरोड़ा पिछले कोरोना काल की तरह इस बार भी क्षेत्रवासियों की सेवा में लगी हुई है। उन्होंने अपने ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की सहायता करना शुरू कर दिया है। जहाँ गरीबो को खाना और राशन वितरित कर रही है तो वही दूसरी और उन्होंने इस बार कोरोना की गंभीरता को देखते हुए लोगो को भाप लेने के लिए निःशुल्क स्टीमर और ऑक्सीजन पंप भी वितरित करना शुरू कर दिया है। यही नहीं लोगो की मदद के लिए उन्होंने अस्पतालों के भी उनको बेड दिलाने के भी अथक प्रयास किये। अन्नू अरोड़ा लगातार इस काम में लगी हुई है। उनके पास यदि किसी जरूरत मंद का फ़ोन आता है तो वह निश्चित ही उनकी मदद करती है। इस काम में उनके पति और भाजपा के जिला युवा मोर्चा के सह प्रभारी गौरव अरोड़ा भी उनकी पूरी सहायता कर रहे हैं।

Related posts

भूखे को अन्न प्यासे को पानी यही अन्नू अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की कहानी,राशन,स्टीमर के लिए जरूरतमंदो ने की सराहना

Tiger Command

4 सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Tiger Command

कथित फर्जी प्रमुख समाजसेवी पर शास्त्री नगर की निगम पार्षद मानहानि का मुकदमा कायम करने की तैयारी में

Tiger Command

Leave a Comment