अलीगढ़

रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर ने शुरू की ऑक्सीजन सेवा

रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर ने शुरू की ऑक्सीजन सेवा
कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मरीज अपनी जान से हाथ धो रहे हैं । आज चारो तरफ ऑक्सीजन की मारामारी है और न तो अस्पताल में जगह है और न ऑक्सीजन मिल पा रही है ।
रोटरी हमेशा से सामाजिक सरोकार के प्रति जागरूक रहा है । इसी श्रृंखला में डी जी ई रोटे मुकेश सिंघल ने सभी क्लबो से कंसेंट्रेटर द्वारा सेवा का आव्हान किया है, इसी श्रृंखला में रोटरी क्लब पैंथर ने 2 कंसेंट्रेटर खरीद कर समाज को सेवा देने का निर्णय लिया । इस सेवा के संयोजक रोटे चंद्रेश अग्रवाल (9837440144), मुकेश अग्रवाल{9896148000}, प्रह्लाद अग्रवाल{9837286669}, सचिन गर्ग{9837084344} व पंकज गोयल{9719103783} से संपर्क करके इस सेवा को प्राप्त किया जा सकता है । आज इस सेवा का शुभारंभ एक कंसेंट्रेटर सुरेन्द्र नगर निवासी श्री अमित सिंह जी को देकर किया । इस मौके पर अध्यक्ष रोटे नागेंद्र सिंह, पी पी गुप्ता, अवनेंद्र तोमर, चंद्रेश अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल एल आई सी मौजूद थे ।

Related posts

भविष्य के डॉक्टरों का एनएमसी पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू 26 जून को करेंगे जंतर-मंतर पर ‘ अनशन ‘

Tiger Command

एनिमल फ़ीडर्स संस्था ने स्ट्रीट एनिमल का भरा पेट

Tiger Command

गांधी- शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् रक्त दान शिविर लगाया

Tiger Command

Leave a Comment