Otherअलीगढ़

मानव उपकार के अध्यक्ष/विष्णु बंटी के पिता के निधन पर शोक

मानव उपकार के अध्यक्ष/विष्णु बंटी के पिता के निधन पर शोक
अलीगढ़।प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी के पिता व पूर्व मेयर आशुतोष वार्ष्णेय के बड़े भाई संतोष वार्ष्णेय के आकस्मिक निधन पर संस्था के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही इस दुःख भरी घड़ी में ईश्वर से परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना की है।शोक व श्रद्धांजलि व्यक्त करने बालों में संस्थापक /चेयरमैन पंकज धीरज,रतन वार्ष्णेय,आलोक गुप्ता,ज्ञानेंद्र चौहान,जितेंद्र टीडी, हरे कृष्ण मुरारी , गिर्राज शर्मा,ओपी वर्मा,कमल गुप्ता, ज्ञानेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Related posts

साक्षी……….

Tiger Command

ईको फ्रेंडली मूर्तियां पाकर खिले गणेश भक्तों के चेहरे

Tiger Command

शास्त्री नगर के दुपहिया वाहन सबवे को खुलवाने के लिए भूख हड़ताल करेंगे मनोज जिंदल

Tiger Command

Leave a Comment