Other

निगम पार्षद शास्त्री नगर ने करवाया कई ब्लॉक का सेनेटाइजेसन, डी और ए ब्लॉक में हुआ सेनेटाइजेसन

निगम पार्षद शास्त्री नगर ने करवाया कई ब्लॉक का सेनेटाइजेसन, डी और ए ब्लॉक में हुआ सेनेटाइजेसन
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कोरोना की इस दूसरी लहर में जब नागरिकों की उम्मीद और आस सरकारों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की और बड़ जाती हो तो ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी अपना वादा और मानवीय दायित्व पूरा करना चाहिए। इसी को लेकर शास्त्री नगर वार्ड की निगम पार्षद बबिता के द्वारा यहाँ सेनेटाइजेसन का काम शुरू करा दिया गया। जिसमें यहाँ के डी और ए ब्लॉक को सेनेटाइजेसन किया गया था। इसको लेकर निगम पार्षद बबिता ने बताया कि यह सेनेटाइजेसन का काम पूरे वार्ड में किया जाएगा।

Related posts

चांदनी चौक भाजपा के नवनियुक्त महामंत्रियों का जगह जगह स्वागत

Tiger Command

ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने कि एमएलए सोमदत्त के ऑफिस में जबरन घुसने वाले कथित पत्रकार की निन्दा

Tiger Command

कोरोना के चलते दिल्ली से लेकर मुम्बई के श्मशान घाटों पर लकड़ी के रेट बड़े, कट रही लोंगो की जेब

Tiger Command

Leave a Comment