निगम पार्षद शास्त्री नगर ने करवाया कई ब्लॉक का सेनेटाइजेसन, डी और ए ब्लॉक में हुआ सेनेटाइजेसन
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कोरोना की इस दूसरी लहर में जब नागरिकों की उम्मीद और आस सरकारों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की और बड़ जाती हो तो ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी अपना वादा और मानवीय दायित्व पूरा करना चाहिए। इसी को लेकर शास्त्री नगर वार्ड की निगम पार्षद बबिता के द्वारा यहाँ सेनेटाइजेसन का काम शुरू करा दिया गया। जिसमें यहाँ के डी और ए ब्लॉक को सेनेटाइजेसन किया गया था। इसको लेकर निगम पार्षद बबिता ने बताया कि यह सेनेटाइजेसन का काम पूरे वार्ड में किया जाएगा।