आयुषदिल्लीस्वास्थ्य

कोरोना का कहर जारी पूरी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बने कंटेन्मेन्ट जोन, शास्त्री नगर में अब तक 10 containment zone

कोरोना का कहर जारी पूरी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बने कंटेन्मेन्ट जोन, शास्त्री नगर में अब तक 10 कंटेन्मेन्ट जोन
– ए, बी,डी,एल ब्लॉक में कंटेन्मेन्ट जोन
दिल्ली : कंटेनमेंट जोन के नियमों में बदलाव के बाद कंटेनमेंट जोन की संख्या हर दिन बड़ रही। नए नियमों के अनुसार, अब दो पॉजिटिव मिलने के बाद containment zone कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। पहले तीन पॉजिटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे थे। दिल्ली में अब तक यह सांांायाख्य 7598 हो गयी हैं। जबकि दिल्ली में आज 17282 नए केस आये है और 104 लोगो की मौत हो गयी है। जबकि मध्य दिल्ली के shastri nagar शास्त्री नगर में भी कोरोना तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। शास्त्री नगर में अब तक कंटेन्मेन्ट जोन की संख्या बड़कर 10 हो गयी है। शास्त्री नगर में ए, बी,डी,एल ब्लॉक में कंटेन्मेन्ट जोन बन गए है।

Related posts

एशिया कप में इतिहास रचने वाली भारतीय जूनियर तीरंदाजी टीम से मिले अर्जुन मुंडा

Tiger Command

नए जे ई के आते ही शास्त्री में अवैध निर्माणों में तेजी

Tiger Command

मॉडल मन्नत हुसैन को हुआ कोरोना ,भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती

Tiger Command

Leave a Comment