समाज सेवी ध्रुव कुमार जी की पुण्यतिथि पर किया उन्हें नमन
*धीरज पैलेस पर राहगीरों को किया भोजन वितरित अलीगढ़।समाजसेवी व धीरज ग्रुप के संस्थापक ध्रुव कुमार “रॉय साहब” की 21 वी पुण्यतिथि पर परिजनों द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर गांधी पार्क चौराहे स्थित धीरज पैलेस पर राहगीरों को भोजन वितरित किया गया। इस दौरान समाज सेविका माधुरी देवी व काजल धीरज द्वारा भोजन वितरण की शुरुआत की गई। जबकि डॉ देवेंद्र कुमार,नीलम वार्ष्णेय, नीरज गुप्ता, पंकज धीरज,गीता गुप्ता, फाल्गुनी धीरज,हिमाद्री धीरज,नरेश उस्ताद,मोहित वर्मा,सनी कुमार ,तस्दीक आलम,विक्की बाबू आदि उपस्थित रहे।