करोल बाग विधायक विशेष रवि ने हाथरस में पंचायत चुनावों को लेकर की मीटिंग
– रूप किशोर
अलीगढ/हाथरस : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों को लेकर सूबे में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। इसको लेकर सभी दल जोर लगा रहे हैं। जबकि इन चुनावों में पहली बार उतरने वाली आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है। आप ने दिल्ली के अपने कई MLA की ड्यूटी उत्तर प्रदेश में इन चुनावों को लेकर और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर लगा रखी है। इसी को लेकर हाथरस में करोल बाग MLA विशेष रवि ने वहाँ जाकर पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग ली और चुनावो को लेकर रणनीति तैयार की।