दिल्ली

पूर्वी दिल्ली में 300 रुपये में पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं लोग : आदेश गुप्ता

केजरीवाल सरकार के मुफ्त पानी की सच्चाई की पोल खुली
पूर्वी दिल्ली में 300 रुपये में पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं लोग-आदेश गुप्ता
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा में पानी खरीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं लोग-आदेश गुप्ता
मुफ्त के नाम पर दिल्लीवालों को झूठी तस्सली के अलावा कुछ नहीं मिला है-आदेश गुप्ता
नई दिल्ली, 14 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार के मुफ्त पानी के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि आज खासकर पूर्वी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग 200 से 300 रुपये में पानी की बोतल खरीदने को मजबूर है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है, लेकिन केजरीवाल सरकार और खुद उपमुख्यमंत्री भी लोगों को पानी दे पाने में नाकाम है। गरीब परिवार अगर पानी की बोतलें खरीदने के लिए 300 रुपया खर्च करें तो ये कितनी शर्म की बात है। पूर्वी दिल्ली में दुकानों पर लंबी-लंबी लाइन लगाकर लोग घंटो खड़े होकर पानी खरीद रहे हैं।
 श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि ये उस समय हो रहा है, जब अभी पूरी तरह से गर्मी ने दस्तक नहीं दी है। अभी शुरुआत की स्थिति इतनी भयानक है तो गर्मी आने पर जो स्थिति होगी उसकी कल्पना करने से ही डर लगता है। ये सब सिर्फ केजरीवाल सरकार की लापरवाही का नतीजा है, लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी जल बोर्ड सिर्फ मूक दर्शक बनकर खड़ा है। पूरी तरह सोई हुई केजरीवाल सरकार के उन दावों की सच्चाई ये है कि मुफ्त के नाम पर लोगों को झूठी तसल्ली के अलावा कुछ नहीं मिला है।
श्री आदेश गुप्ता ने राघव चढ्ढा और केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि जिन जगहों पर जल बोर्ड द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है, वहां पानी इतना गंदा और बदबूदार आ रहा है कि जिस पानी के बगल से लोग नाक बंद करके गुजरते हैं, लोग उसी पानी को पीने को मजबूर हैं। जहां पानी की सप्लाई नहीं आ रही है, वहां टैंकर माफियाओं का बोलबाला है। दिल्ली सरकार की राजधानी  में पानी और सीवर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन प्रदेश के 30 प्रतिशत क्षेत्र में पानी उपलब्ध नहीं है और लगभग 1600 कॉलोनियों में सीवर की व्यवस्था भी नहीं है। सरकार की ओर से जलबोर्ड को जो धनराशि मिलती है, उसकी पूरी जानकारी ना ही जल बोर्ड के पास है और ना ही केजरीवाल सरकार के पास। जिन पैसों से केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने अपनी जेब भरी है, वह रुपये दिल्लीवालों के टैक्स के हैं, जिसका हिसाब केजरीवाल को हर हाल में देना पड़ेगा।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज अगर दिल्ली की स्थिति बदतर है तो उसके एकलौते कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। पिछले छह सालों से आप की सरकार है, लेकिन उन्होंने जलबोर्ड में 26,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है जो छोटी रकम नहीं है जबकि दिल्ली सरकार का बजट ही 65,000 करोड़ रुपये का है। अरविन्द केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने से पहले जो कुछ वादा किया था, उसमें से कोई भी वादा आजतक पूरा नहीं हुआ है। नलों से गंदें पानी, सीवर की समस्या और टैंकरों से पानी की सप्लाई में घोटाला, यह सब केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों में गिना जा सकता है।

Related posts

दिल्ली की 6 हज़ार प्रॉपर्टी की होगी डी-सीलिंग,बीजेपी ने किया स्वागत

Tiger Command

निगम चुनावो में वार्ड आरक्षण की नई लिस्ट जारी,कई नामी पार्षदों के छुटे पसीने,दूसरे वार्डो में नज़रे लगाई

Tiger Command

भाजपा जिला चाँदनी चौक शास्त्री नगर मंडल का अजीब प्रदर्शन

Tiger Command

Leave a Comment