Otherअपराधदिल्ली

फर्जी अप टू डेट के कथित संपादक सहित उसके गैंग पर धारा 506 के तहत NCR दर्ज, लोगो को देता है जान से मारने की धमकी, अखबार की आड़ में काले कारनामे

फर्जी अप टू डेट के कथित संपादक सहित उसके गैंग पर धारा 506 के तहत NCR दर्ज, लोगो को देता है जान से मारने की धमकी, अखबार की आड़ में काले कारनामे
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : ।।धराबेच देंगे, गगन बेच देंगें। कली बेच देंगे, चमन बेच देंगे। कलम के सिपाही अगर सो गए तो, वतन के दुश्मन वतन बेच देंगे।। इसी कविता को मूल मंत्र मानते हुए हम आज भी काम कर रहे हे। इसके लिए भले ही हमें धमकी मिले हमें परवाह नहीं हमारा उद्देश्य सच को सामने लाना है। आज एक ऐसा ही सच में आपके सामने लाने जा रहा हूं। और यह सच है कलम के पेशे में कुछ गुंडे मवालियों के आ जाने का। ऐसा ही एक गुंडा शास्त्री नगर में सक्रिय है। जो लोगो की बिल्डिंगों की फोटो छाप छाप कर उनसे अवैध उगाही करता फिरता है। और यदि उसका कोई विरोध करे तो यह अपने गैंग के साथ उसके घर पर उसे मारने पीटने पहुचता है। यह अखबार में फर्जी खबर छाप छाप कर लोगो को गुमराह करता है। क्योंकि इस पर खबर लिखनी तो आती ही नहीं है। अब सिल्सिलेबार हम इसकी करतूतो को आपके सामने रखते है।
फर्जी खबरों का सरगना:
लॉक डाउन में इसने जनता को गुमराह करने के लिए कई फर्जी खबर अपने यू ट्यूब पर चलायी जिसमे फर्जी खबर ये हे
1- कोरोना में शास्त्री को कंटेन्मेन्ट जोन में रखा गया जिसको लेकर यहाँ के सारे रास्ते सील थे। इसने खबर चला दी की रस्ते खोल दिए गए, जिसको लेकर लोग सड़को पर निकल आये और उनका चालान कट गया
2- 20 जुलाई 2020 को इसने खबर चला दी की शास्त्री नगर डि कंटेंटमेंट जोन हो गया जबकि यह खबर भी फर्जी निकली, इसका खंडन खुद सदर विधायक ने किया था
3- इसने फिर फर्जी खबर चला दि की शास्त्री नगर को फिर डी कंटेन्मेन्ट कर दिया है यह बात 26 जुलाई की है। और लोग अपनी दुकान खोल ले यह खबर भी फर्जी निकली दुकानदारों के फिर चालन कट गए जबकि 28 जुलाई को यह डी कंटेन्मेन्ट हुआ
4 – इसने अपने फर्जी अप टू डेट में खबर छपी की फिर लग सकता है लॉक डाउन यह भी फर्जी खबर निकली
5- इसने अभी हाल ही में यह खबर छापी की शास्त्री नगर की महिला सीट सामान्य हो रही है। जबकि राज्य चुनाव आयोग ने इस खबर को सिरे से नकार दिया की अभी तक तो ऐसा कोई विचार नहीं है।

फर्जी अप टू डेट के ब्लैकमेल के किस्से:
यह इतना शातिर हे की लोगो की बिल्डिंगों की फोटो छाप छाप कर उनको कई वर्षों से ब्लैकमेल कर रहा है। आज जब इसकी सच्चाई सबके आ गयी है तो अब चोर को सब चोर नज़र आ रहे हैं।
1 – सदर विधायक के कार्यलय में जाकर उनका वीडियो बनाने का काम क्या पत्रकार का हे वो mla की बगैर अनुमति के?
2- बिल्डरों के पास जाकर उनकी फोटो दिखा दिखा कर ब्लैकमेल करना
3 – फर्जी ई मेल id बनाकर लोगो को धमकाना
4- लोगो से एक दूसरे की कंप्लेंट कराना

अंडे वाला जिस अखबार का प्रमुख संवाददाता तो उसके तो क्या कहने::
1- मज़े की बात तो यह है कि इसके अखबार का प्रमुख संवाददाता खुद एक अंडे वाला जो मेट्रो के सामने आपको आमलेट बनता हुआ मिल जाएगा। अब आप ही सोचो उस अखबार की क्या वास्तिविकता होगी जिसका अंडे वाला ही पत्रकार हो।
2- पत्नी, बेटी,बेटा सभी पत्रकार। अब इनमे से किसी से भी एक लाइन को कोई स्टोरी लिखबाकर देख ले।
3- 5 वीं फ़ैल भी पत्रकार। इसके यहाँ 5 वीं फेल भी पत्रकार हैं

मोबाइल झपटमारों का सरगना::
यह मोबाइल झपटमारों का भी सरगना हैं इस बात के सबूत टाइगर कमांड के पास मौजूद है।

खुद की बिल्डिंग अवैध , पार्किंग में चला रहा कॉमर्शियल ऑफिस:
अब बात करते हैं। इसके मकान की जी की पूरी तरह से अवैध है 5 मंजिल बनाकर नियम विरुद्ध जाकर पार्किंग में कॉमर्शियल ऑफिस चला रहा है। यही नहीं इसने अवैध भूजल बोरिंग भी करा रखी है।

गुंडे मवालियों का गैंग:
इसने बाकायदा एक गुंडे मवालियों का गैंग बना रखा है। ये गैंग 5 से 6 लोगों का हैं। इसका काम लोगो के घरों पर जाकर उनको जान से मारने की धमकी देने का काम है। जिसकी एनसीआर थाने में 506 के तहत कट भी चुकी है। उसमें इस सहित सभी के नाम आप देख सकते हैं। अब चुकी मुझे इसकी यह करतूते जनता के सामने 9 बजे रखनी हे लेट हो गया हूं। बाकी के काले कारनामे कल प्रकाशित होंगे।

MLA के साथ साथ भाजपा के पदाधिकरी से भी की ब्लैकमेलिंग
इसकी करतूत इतनी आगे बड़ गयी थी ये MLA के खिलाफ फर्जी खबर चलाने पर यह सोचने लगा की ये यहाँ का डॉन हे इसने भाजपा के एक पूर्व मंडल पदाधिकारी को भी ब्लैकमेल करने से भी नहीं छोड़ा उसके खिलाफ फर्जी खबर चला कर उसको ब्लैकमेल करने की भी इसने नाकामयाब कोशिस की इसका थाना सराय रोहिल्ला और 100 NO कॉल से रिकॉर्ड चेक किया जा सकता है।

Related posts

घर पर खुद जरूरतमंदो के लिए खाना बनाता है भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा का परिवार, जारी है लगातार सेवा

Tiger Command

छठ एक दिन बनेगा राष्ट्रीय पर्व : हर्षवर्धन

Tiger Command

सदर पहाड़गंज जोन शास्त्री नगर का एल आई अवैध उगाही में मस्त,निगम की सड़कों पर टैंट माफियाओं से करवाया कब्जा

Tiger Command

Leave a Comment