अपराधदिल्ली

गुलाबी बाग़ वैष्णो मंदिर के फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण पर डीसीपी ने लिया खबर का संज्ञान, होगी कार्यवाही

गुलाबी बाग़ वैष्णो मंदिर के फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण पर डीसीपी ने लिया खबर का संज्ञान, होगी कार्यवाही
टाइगर कमांड
दिल्ली : दिल्ली में सरकारी फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण से आम जनता परेशान है। तो वही दूसरी और सरकार भी इससे चिंतित है। लेकिन यह अतिक्रमणकारी इतने शातिर है।कि अतिक्रमण करने के लिए कुछ ना कुछ खुरापात करते ही रहते है। इसके लिए उन्हें भगवान भी सड़क पर क्यों ना रखने पड़े इससे भी उन्हें गुरेज नहीं। ऐसा ही एक मामला टाइगर कमांड ने प्रमुखता के साथ गुलाबी बाग़ चेस्ट अस्पताल के बहार के फुटपाथ पर हुए अवैध अतिक्रमण का उठाया था। जिसको दिल्ली पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। डीसीपी नॉर्थ की और से जानकारी मिली है की इस मामले में पूछताछ की जा रही है। और जल्दी ही उचित कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Onward movie review: Chris Pratt, Tom Holland and Disney Pixar will make you laugh and cry but not enough

cradmin

आप तो ऐसे ना थे,पंजाब जीत के बाद आप का कार्यकर्तायों को फरमान,चाहिए टिकिट तो करो हिमाचल में प्रचार

Tiger Command

चांदनी चौक भाजपा के गले की हड्डी बना शास्त्री नगर मंडल, कांग्रेस सहित कई ब्राह्मण संगठनों ने की निंदा

Tiger Command

Leave a Comment