अपराधदिल्ली

गुलाबी बाग़ वैष्णो मंदिर के फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण पर डीसीपी ने लिया खबर का संज्ञान, होगी कार्यवाही

गुलाबी बाग़ वैष्णो मंदिर के फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण पर डीसीपी ने लिया खबर का संज्ञान, होगी कार्यवाही
टाइगर कमांड
दिल्ली : दिल्ली में सरकारी फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण से आम जनता परेशान है। तो वही दूसरी और सरकार भी इससे चिंतित है। लेकिन यह अतिक्रमणकारी इतने शातिर है।कि अतिक्रमण करने के लिए कुछ ना कुछ खुरापात करते ही रहते है। इसके लिए उन्हें भगवान भी सड़क पर क्यों ना रखने पड़े इससे भी उन्हें गुरेज नहीं। ऐसा ही एक मामला टाइगर कमांड ने प्रमुखता के साथ गुलाबी बाग़ चेस्ट अस्पताल के बहार के फुटपाथ पर हुए अवैध अतिक्रमण का उठाया था। जिसको दिल्ली पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। डीसीपी नॉर्थ की और से जानकारी मिली है की इस मामले में पूछताछ की जा रही है। और जल्दी ही उचित कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

घूसखोरी करते MCD के जे ई और बेलदार गिरफ्तार, MCD की जमीन पर अतिक्रमण कराकर लेते थे मोटी रकम

Tiger Command

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की जालौर घटना की निंदा। पुरानी पेंशन व लम्बित मांगों को लेकर होगा व्यापक राष्ट्रीय आंदोलन

Tiger Command

शास्त्री नगर के मेट्रो सर्विस लेन और सब्जी मंडी पर दुकानों और शोरूम के पक्के स्थायी अतिक्रमण, कब जागेगा सिटी पहाड़गंज जोन

Tiger Command

Leave a Comment