अपराधदिल्ली

NIA ने नशे के 4 सौदगरों को गिरफ्तार किया। लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को धन से मदद की

NIA ने नशे के 4 सौदगरों को गिरफ्तार किया। लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को धन से मदद की।

इंद्र वशिष्ठ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर में नशे (हेरोइन) के चार सौदागरों/ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पाकिस्तान से हेरोइन लाकर कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई करता था। नशा बेच कर मिला पैसा आतंकवादियों को देते थे।

एनआईए की प्रवक्ता जया रॉय ने बताया कि कश्मीर में गांदरबल के अल्ताफ अहमद शाह,बांदीपोरा के शौकत अहमद पारी,शोपियां के मुदासिर अहमद डार और अनंतनाग जिले के अमीन आलाई उर्फ हिलाल मीर को गिरफ्तार किया गया है ।
21 किलो हेरोइन बरामद-
पिछले साल हेरोइन तस्करों के गिरोह से  21 किलो हेरोइन और करीब एक करोड़ 36 लाख रुपए बरामदगी के मामले मेंं इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पिछले साल 11 जून को हंदवाड़ा थाने की पुलिस ने नाके पर जांच के लिए अब्दुल मोमिन पीर की हुंदई क्रेटा कार को रोका। कार की तलाशी में दो किलो हेरोइन और बीस लाख रुपए बरामद हुए।
इस मामले की जांच 23 जून को एनआईए को सौंप दी गई। एनआईए द्वारा इस मामले में 5 दिसबंर 2020 को 6 अभियुक्तों के खिलाफ जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिला किया जा चुका है।
पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी- 
एनआईए को जांच के दौरान पता चला कि हेरोइन तस्करों का यह गिरोह पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन लाकर कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में सप्लाई करता है।
नशे के पैसे से आतंकवाद-
तफ्तीश के दौरान यह भी पता चला कि हेरोइन तस्कर पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी गिरोह हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए तैयबा से चैट प्लेटफार्म के माध्यम से नियमित रुप से  संवाद करता है।
हेरोइन की बिक्री से मिली रकम को ये तस्कर लश्कर ए तैयबा को कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए देते थे।
अभियुक्तों को श्रीनगर की अदालत में पेश कर तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड लिया गया।

Related posts

हैल्थ इंस्पेक्टर को मैनेज कीजिये और बगैर हैल्थ लाइसेंस के चिकिन,मटन की दुकान खोलिए

Tiger Command

Ramkumar pushes Cilic before defeat, Prajnesh bites dust, India trail 0-2 against Croatia

cradmin

भाजपा का वो नेता जिसकी केजरीवाल भी करते है तारीफ़, भाजपा दे सकती है डॉ हर्षवर्धन को बड़ी जिम्मेदारी

Tiger Command

Leave a Comment