Otherअपराधदिल्ली

PWD और MCD के धनपिशाचों ने गरीब की तोड़ दी झोपड़ी, अवैध दुकानों से ले ली रिश्वत

PWD और MCD के धनपिशाचों ने गरीब की तोड़ दी झोपड़ी, अवैध दुकानों से ले ली रिश्वत
शास्त्री नगर : कहते हे भ्रष्टाचार का खून ऐसा होता है। जो किसी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी को लग जाए तो वह नैतिक रूप से तो गिर ही जाता है। लेकिन इंसानियत से भी गिर जाए ऐसा मामला यहाँ शास्त्री नगर में देखा गया है। यह PWD द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर जो की उन अवैध दुकानों पर चलाया जाना था। जिन्होंने PWD के रोड और फुटपाथ घेरे हुए हैं। लेकिन PWD और MCD के धन पिशाचों रुपी अधिकारियो ने अपनी नोकरी बचने और सरकार को धोखा देने के लिए एक गरीब व्यक्ति की झोपड़ी को ही अपना शिकार बना लिया। यहाँ कालिदास मार्ग गुलाबी बाग़ पर माता वैष्णो देवी मंदिर और चेस्ट अस्पताल के बहार PWD के फुटपाथ पर कई लोगो ने अवैध रूप से स्थायी दुकान बना कर अतिक्रमण कर रखा है।

चेस्ट अस्पताल, वैष्णो मंदिर के पास PWD फुटपाथ लगी हुई अवैध दुकानें

यही नहीं इन लोगो ने PWD, पुलिस और MCD से सांठगांठ करके बाकायदा पक्का निर्माण करके अपनी बपौती समझ के अवैध कब्जा किया हुआ है। इसकी एवज में PWD के JE को एक मोटी रिश्वत हर महीने दी जाती है। इसके साथ ही पुलिस और MCD के अधिकारियो को भी सेट कर लिया जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज तब देखने मिला जब दिल्ली सरकार के मंत्री द्वारा pwd के रोडों और फुटपाथ को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया था। जिसको लेकर PWD के जे ई से लेकर MCD के अधिकारियो से साठगांठ के चलते सरकार को बेबकुफ़ बनाने के लिए एक गरीब की झोपड़ी को तोड़कर कागजों की पूर्ति कर ली गयी और वैष्णो मंदिर के पास चेस्ट अस्पताल के बाहर PWD के फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानों को छोड़ दिया गया।

Related posts

डीसीपी की मां ने दो महीने में तीन बच्चों को जन्म दिया ?

Tiger Command

कनेक्टिंग ड्रीम्स फाउंडेशन ने नेशनल मीट फॉर रूरल यूथ चेंजमेकर्स 2023 का आयोजन किया

Tiger Command

नेपाली प्रधानमंत्री का विवादित बयान,असली अयोध्या नेपाल में

Tiger Command

Leave a Comment