दिल्ली

भाजयुमो के नवनियुक्त मंत्री ने किया जिला चांदनी चौक के महामंत्री का स्वागत

भाजयुमो के नवनियुक्त मंत्री ने किया जिला चांदनी चौक के महामंत्री का स्वागत
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भाजयुमो जिला चांदनी चौक के नवनियुक्त मंत्री दीपक कुमार लालसन्स ने आज जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।


भाजयुमो की नवनियुक्त इकाई में मंत्री बने दीपक कुमार लालसन्स ने जिला चांदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता को पगड़ी और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया और और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा के दीपक गोला, हीरा सिंह पुरुवंशी सहित कई आदि कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।

 

Related posts

शास्त्री नगर में प्रदूषण के चलते रुके हुए अवैध निर्माणों से बेलदार की प्राइवेट बेलदार के द्वारा वसूली अभियान जारी

Tiger Command

हर दिल्लीवासी को जल्द ही मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड, केजरीवाल कैबिनेट ने दी बजट को मंजूरी

Tiger Command

मेरा भाई एक योद्धा है और सत्य का कवच पहने हैं: प्रियंका

Tiger Command

Leave a Comment