भाजयुमो के नवनियुक्त मंत्री ने किया जिला चांदनी चौक के महामंत्री का स्वागत
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भाजयुमो जिला चांदनी चौक के नवनियुक्त मंत्री दीपक कुमार लालसन्स ने आज जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।
भाजयुमो की नवनियुक्त इकाई में मंत्री बने दीपक कुमार लालसन्स ने जिला चांदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता को पगड़ी और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया और और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा के दीपक गोला, हीरा सिंह पुरुवंशी सहित कई आदि कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।