दिल्ली

भाजयुमो के नवनियुक्त मंत्री ने किया जिला चांदनी चौक के महामंत्री का स्वागत

भाजयुमो के नवनियुक्त मंत्री ने किया जिला चांदनी चौक के महामंत्री का स्वागत
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भाजयुमो जिला चांदनी चौक के नवनियुक्त मंत्री दीपक कुमार लालसन्स ने आज जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।


भाजयुमो की नवनियुक्त इकाई में मंत्री बने दीपक कुमार लालसन्स ने जिला चांदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता को पगड़ी और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया और और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा के दीपक गोला, हीरा सिंह पुरुवंशी सहित कई आदि कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।

 

Related posts

तीन बच्चों की मृत्यु पर दिल्ली सरकार सख्त, तीन डॉक्टरों की सेवा समाप्त, जांच के दिए आदेश

Tiger Command

दिल्ली एनसीआर हो सकती है तेज बारिश मौसम विभाग का अलर्ट

Tiger Command

MCD नए कमिश्नर के नियुक्त होते ही दिल्ली विधानसभा ने किया तलब

Tiger Command

Leave a Comment