दिल्ली

दिल्ली के 1 दर्जन इलाक़ों में कल नही रहेगा पानी,  जान लें अपने मुहल्ले की लिस्ट

दिल्ली के 1 दर्जन इलाक़ों में कल नही रहेगा पानी,  जान लें अपने मुहल्ले की लिस्ट
टाइगर कमांड

दिल्ली के जल बोर्ड ने एक नई सूचना दिल्ली के रहने वाले खास इलाकों के लोगों के लिए जारी की है।

वार्षिक अंडरग्राउंड रिजर्वॉयर मेंटेनेंस को लेकर 10 फरवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में जल बोर्ड की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
जल बोर्ड के अनुसार:

pocket-1 sector-24 रोहिणी,

पप्पू कॉलोनी,

जैन कॉलोनी,

गुप्ता कॉलोनी,

शाहबाद एक्सटेंशन,

प्रहलाद विहार,

सेक्टर 28, 29, 34 और 35 रोहिणी,

बी ब्लॉक पॉकेट 2 सेक्टर 83,

340 एल आई जी DU पॉकेट J सेक्टर 16 रोहिणी


इत्यादि में पानी की समस्या रहोगीl
अतः सूचना के अनुसार इन सारे इलाकों के रहने वाले नागरिकों से जल बोर्ड ने कहा है कि वह अपने पास पर्याप्त मात्रा में जल का भंडार कर ले. हालांकि टैंकर से पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी उसके लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित नंबरों पर भी आप फोन कर सकते हैं या टोल फ्री 1916 पर भी फोन कर सकते हैं.

Related posts

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस का प्रचंड प्रदर्शन,शास्त्री नगर से ओमवीर गुप्ता, कुणाल गुप्ता सहित कई कांग्रेसियों ने लिया भाग

Tiger Command

शास्त्री नगर में प्रदूषण के चलते रुके हुए अवैध निर्माणों से बेलदार की प्राइवेट बेलदार के द्वारा वसूली अभियान जारी

Tiger Command

सीबीआई ने रेल कोच फैक्ट्री के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Tiger Command

Leave a Comment