अलीगढ़

रोटरी क्लब पैंथर ने प्राइमरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

रोटरी क्लब पैंथर ने प्राइमरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस
टाइगर कमांड अलीगढ़
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पैंथर ने प्राइमरी स्कूल कोछोड़ पर ध्वजारोहण किया । क्लब अध्य्क्ष रोटे नागेंद्र सिंह ने सभी को शुभकानमाये दी । प्रधानाचार्य पंकज अग्रवाल ने क्लब के आभार प्रकट किया । कोरोना काल में सीमित संख्या में ही देश के माह पर्व को मनाया गया । इस मौके पर रोटे मुकेश अग्रवाल,नागेंद्र सिंह प्रह्लाद अग्रवाल, मनीष मित्तल, पी पी गुप्ता, सचिन गर्ग, लवलेश अग्रवाल, जीतेश अग्रवाल, पंकज गर्ग, अंकुर माहेश्वरी, राकेश पांडेय, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद थे

Related posts

स्थानीय चित्रकारों को निखार रहे हैं पारस: धीरज

Tiger Command

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की XUV 700 अलीगढ़ में लांच

Tiger Command

संयुक्त संघर्ष के आगे अलीगढ़ प्रशासन बैकफूट पर

Tiger Command

Leave a Comment