रोटरी क्लब पैंथर ने प्राइमरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस
टाइगर कमांड अलीगढ़
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पैंथर ने प्राइमरी स्कूल कोछोड़ पर ध्वजारोहण किया । क्लब अध्य्क्ष रोटे नागेंद्र सिंह ने सभी को शुभकानमाये दी । प्रधानाचार्य पंकज अग्रवाल ने क्लब के आभार प्रकट किया । कोरोना काल में सीमित संख्या में ही देश के माह पर्व को मनाया गया । इस मौके पर रोटे मुकेश अग्रवाल,नागेंद्र सिंह प्रह्लाद अग्रवाल, मनीष मित्तल, पी पी गुप्ता, सचिन गर्ग, लवलेश अग्रवाल, जीतेश अग्रवाल, पंकज गर्ग, अंकुर माहेश्वरी, राकेश पांडेय, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद थे