Otherअलीगढ़यूपी

भव्य,दिव्य व ऐतिहासिक होगा वैश्य महाकुंभ: डॉ सुमन्त गुप्ता

भव्य,दिव्य व ऐतिहासिक होगा वैश्य महाकुंभ: डॉ सुमन्त गुप्ता
त्याग,तपस्या व मेहनत को फलीभूत करेगा राष्ट्रीय अधिवेशन: महेश गुप्ता
सभी वैश्य उपवर्गों की एकता का संगम होगा महाकुंभ: मानव महाजन
अलीगढ़ : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के आगामी सात फरवरी को अलीगढ़ में आयोजित हो रहे वैश्य महाकुंभ को लेकर एक मैराथन बैठक का आयोजन रामघाट रोड स्थित होटल आर्किड ब्लू में किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि अलीगढ़ में अभा वैश्य एकता परिषद का होने जा रहा राष्ट्रीय सम्मेलन “वैश्य महाकुंभ ” समाज की त्याग,तपस्या व मेहनत को फलीभूत करेगा।डॉ सुमन्त गुप्ता के मार्गदर्शन व युवा ऊर्जा के पुंज मुख्य संयोजक मानव महाजन के नेतृत्व में आयोजित होने बाले राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता निश्चित ही द्रण प्रतीत हो रही है।यहां से एक मजबूत संदेश पूरे देश को मिलने जा रहा है।। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अग्रवाल,वार्ष्णेय,महाजन,माहेश्वरी, खण्डेलवाल,जायसवाल, जैन आदि उपवर्गों के राष्ट्रीय,प्रांतीय व अलीगढ़ के पदाधिकारियों को एकता का सूत्र दिया। राजनीतिक परिदृश्य से भी महत्वपूर्ण इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता ने मथुरा, वृन्दावन, एटा,हाथरस सहित विभिन्न जनपदों के अलावा अलीगढ़ की विभिन्न तहसीलों से आये संयोजकों को सम्मेलन की सफलता के लिए विश्वास दिलाते हुए कहा कि अलीगढ़ की गंगा-जमुनी धरती पर सात फरवरी को होने बाला “वैश्य महाकुंभ ” ऐतिहासिक होगा। जो पूरे प्रदेश व देश मे वैश्य समाज की संगठनात्मक व राजनीतिक दशा व दिशा तय करेगा। मुख्य संयोजक मानव महाजन ने संचालन करते हुए कहा कि समाज के सभी उपवर्गों के मिल रहे आशातीत सहयोग की बजह से ये ” वैश्य महाकुंभ ” पूरे वैश्य समाज का संगम बनने जा रहा है। बैठक में शहर विधायक संजीव राजा, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह,युवा राष्ट्रीय महासचिव पंकज धीरज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता बंटी, अलीगढ़ नगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा,जिलाध्यक्ष कमल गुप्ता,अनिता जैन,प्रमीत गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,नितिन घुट्टी,राजीव अग्रवाल अनु,प्रमोद अग्रवाल, सहित राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक,सह संयोजक,स्मारिका समिति के पदाधिकारियों सहित परिषद के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

डीएम-एसएसपी ने जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का किया सुभारम्भ

Tiger Command

समस्या का समाधान नहीं तो नगर निगम को टैक्स नहीं

Tiger Command

महिला दिवस पर अलीगढ की बेटी दिल्ली में सम्मानित, केंद्रीय मंत्री ने दिया सम्मान

Tiger Command

Leave a Comment