भाजपा के जिला महामंत्री के होर्डिंग से शरारती तत्वों ने काटे उनके फोटो
टाइगर कमांड
दिल्ली : भाजपा जिला चांदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता के लगे हुए होर्डिंग में से उनके लगे फोटो को कुछ शरारती तत्वों ने किसी के इशारे पर काट दिया गया है। जिसको लेकर आज जिला कार्यालय में यह चर्चा का विषय बना रहा।
जिला चांदनी चौक में भाजपा के नवनियुक्त महामंत्री हरिकिशन गुप्ता के केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय सहित शास्त्री नगर में होर्डिंग लगवाए थे। लेकिन रात में ही कुछ शरारती तत्वों ने किसी के इशारे पर उनके फोटो को होर्डिंग से काट दिया गया। यह एक होर्डिंग में नहीं हुआ बल्कि कई होर्डिंग में हुआ है। जिससे लगता है कि यह किसी के इशारे पर किया गया काम है।
previous post