खेल संघों ने याद किया पंडित राधेश्याम शर्मा को
अलीगढ़।
परम श्रद्धेय पंडित श्री राधेश्याम शर्मा जी की पुण्यतिथि आज दिनांक 13-12- 2020 को कई खेल संघों जिला ताइक्वांडो संघ कबड्डी खेल संघ वॉलीबॉल खेल संघ और खेल संस्थानों साईं मार्शल आर्ट्स एकेडमी, स्टार ताइक्वांडो एकेडमी, जादौन कब्बड्डी कल्ब आदि संस्थानों ने आज उन्हें याद किया और श्रंधाजली दी।
सन 2016 से लगातार अब तक श्री राधेश्याम शर्मा जी की स्मृति में अलीगढ़ में कई खेल प्रतियोगिताएं जिला राज्य स्तर पर हर वर्ष कराई जाती रही हैं इस वर्ष भी यह प्रतियोगिताएं राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक खेल महोत्सव के रूप में आयोजित होनी है।
उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित राधेश्याम अलीगढ़ खेल रतन पुरस्कार जो कि हर वर्ष उत्कृष्ट खिलाड़ियों प्रशिक्षकों पत्रकारों व समाज सेवियों को दिया जाता रहा है वह कोरोना महामारी के चलते हुए अब आगामी समय में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश ओलंपिक खेल महोत्सव के शुभारंभ समारोह में दिया जाएगा जो कि सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त होते ही जल्द ही आयोजित किए जाएंगे।
श्रद्धांजलि सभा में डा0 रक्षपाल सिंह जी, श्रीमती सत्या सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश प्रधानाचार्य डा0 एस डी रावत प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा प्रेम सिंह लोधी वॉलीबॉल संघ अली मोहम्मद कबड्डी संघ भगत सिंह बाबा कुश्ती संघ शरद गुप्ता व भुवनेश शर्मा ताइक्वांडो जिला किक बॉक्सिंग संघ के अमित शर्मा क्वान की डो संघ के जितेंद्र सिंह रिशांक अग्रवाल अखिल शर्मा सोनू शर्मा सारिका सिंह आदि उपस्थित रहे।