संविधान दिवस पर….
खिलाड़ियों को खेल कर्तव्य के साथ खेलना चाहिए, कोच भी निभाए अपनी भूमिका : गीतांजलि शर्मा
– संवाददाता
नई दिल्ली : भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आज स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन हुआ। जिसमे खेल जगत से जुड़ी कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा ने स्पीकर के रूप में बोलते हुए कहा कि संविधान दिवस के इस अवसर पर हमारे खिलाड़ियों से भारत को बहुत उम्मीदें है। क्योंकि यही खेल के समय हमारे देश के एक राजदूत ही होते है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल कर्तव्य के साथ खेलना चाहिए। साथ ही जितनी जिम्मेदारी के खिलाड़ियों की होती है। उतनी ही जिम्मेदारी कोच की भी होती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ साथ डोप रहित होकर अपना यह कर्तव्य निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना ही अच्छे खिलाड़ियों का कर्तव्य होता है।