अलीगढ़शिक्षणस्वास्थ्य

भारत की खेल प्रतिभाओं के लिए वरदान होगा फिट इंडिया स्कूल वीक : गीतांजलि शर्मा

भारत की खेल प्रतिभाओं के लिए वरदान होगा फिट इंडिया स्कूल वीक : गीतांजलि शर्मा
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : भारत सरकार के साई और नाडा कि वरिष्ठ कानूनी सलाहकार और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता खेल प्रेमी गीतांजलि शर्मा ने कहा है। कि भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मिशन पार्ट दो में फिट इंडिया स्कूल वीक देश के स्कूली बच्चो के लिए वरदान साबित होगा। गौरतलब है कि आज केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत सरकार की और से फिट इंडिया मिशन पार्ट टू की घोषणा की गई और आज किरण रिजिजू ने फिट इंडिया स्कूल वीक की भी शुरुआत की। इस अवसर पर गीतांजलि शर्मा ने भी कहा कि ” स्कूली छात्र भारत को फिट बनाने के पीछे प्रेरक शक्ति हैं और यह हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है ताकि हर भारतीय फिट हो सके क्योंकि इसके लिए ऊर्जा इन स्कूलों से ही उत्पन्न होती है। ” उन्होंने कहा कि इस अभियान से देश के होनहार बिरवान को निखर कर आने में मदद मिलेगी और वो खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करेगा।

Related posts

हमने तीन सिद्धांतों पर चल कर कोरोना को दिल्ली में काबू किया :केजरीवाल

Tiger Command

श्रीराम चंद्र क्षितिज कार्निवल में लाइव गाते हैं

Tiger Command

रंगभरनी एकादशी पर द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ा रंग गुलाल

Tiger Command

Leave a Comment