स्वास्थ्य

सीजीएचएस डिस्पेंसरी सब्जी मंडी में स्टाफ के बर्ताव से लोग परेशान

सीजीएचएस डिस्पेंसरी सब्जी मंडी में स्टाफ के बर्ताव से लोग परेशान
– फर्मिस्ट से लेकर अन्य स्टाफ नहीं आता टाइम पर
नई दिल्ली : सीजीएचएस डिस्पेंसरी सब्जी मंडी पर डिस्पेंसरी के निचले कर्मचारियों से डिस्पेंसरी आने वाले लाभार्थी खासतौर से बुजुर्ग महिला बहुत परेशान है। कारण अभी हाल ही में यहां नया
स्टाफ का आना है। जबकि सीएमओ तक की बात यह स्टाफ नहीं सुनता है। डिस्पेंसरी में लोगों ने बताया है कि यहां 9 बजे तक तो स्टोर मैनेजर ही नहीं आती जिससे दवाई लेने में लोगो को कभी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।यही नहीं यहां के अन्य निचले कर्मचारियों का व्यवहार भी बहुत खराब है। जिससे लोगों को डिस्पेंसरी में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यही नहीं यह स्टाफ इतना लापरवाह है। कि लोगों को घंटो घंटो इंतज़ार करना होता है। जबकि यह स्टाफ यहां के सीएमओ को तक की नहीं सुनता है।

Related posts

जारी हुए अनलॉक-3 के दिशानिर्देश, जानें क्‍या खुला रहेगा और क्‍या रहेगा बंद

Tiger Command

सेवा की मिसाल हैं नर्स बहनें : डॉ. आनंदमोहन रतूड़ी

Tiger Command

कोरोना के चलते दिल्ली से लेकर मुम्बई के श्मशान घाटों पर लकड़ी के रेट बड़े, कट रही लोंगो की जेब

Tiger Command

Leave a Comment