बिहार

मोदी और अमित शाह पर एक्शन ले चुनाव आयोग : माइनॉरिटी फ्रंट

मोदी और अमित शाह पर एक्शन ले चुनाव आयोग : माइनॉरिटी फ्रंट 

‘आइटम’ कहना गलत गोली मारो सालों को सही : आसिफ

नई दिल्ली। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट ने चुनाव आयोग के पक्षपातपूर्ण निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसी को जंगल का शहज़ादा कहें और गृह मंत्री अमित शाह शाहीन बाग़ आंदोलनकरियो पर गोली चलाने को उकसाएं तब वह खामोश रहता है। उसे सांप सूंघ जाता है, लेकिन कमलनाथ द्वारा आइटम कहने पर एक्शन में आ जाता है। उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर देता है।
माइनॉरिटी फ्रंट ने कहा है कि चुनाव आयोग की ऐसी पक्षपातपूर्ण एकतरफा करवाई से बिहार और पूरे देश के निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के अध्यक्ष एस एम आसिफ ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रचार में शामिल आइटम गर्ल की वीडियो दिखाते है कहा कि क्या चुनाव आयोग इस सच्चाई को अनदेखा कर सकता है? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में हिम्मत है तो वह चुनाव संहिता का उल्लंघन करने वाले मोदी और अमित शाह के खिलाफ एक्शन लें। भाजपा व एनडीए के उम्मीदवारों पर लगाम कसे।
आसिफ ने कहा कि देश मे स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चुनाव आयोग की निष्पक्षता ज़रूरी है। चनाव आयोग को चुनाव घोषणा के बाद केंद्र और बिहार सरकार द्वारा राज्य की जनता को लुभाने के लिए जो घोषणाएं की हैं उन्हें अपने संज्ञान में ले कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा इस बाबत हमारा प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन चुनाव आयोग को पत्र लिखेगा। आसिफ ने कहा कि बिहार की जनता यह सब अनियमितताएं और मनमानियों के बावजूद बिहार के स्वाभिमान सम्मान की रक्षा करने वाले राजनैतिक विकल्प को चुनेगी। और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग पर अपना दबाव बनाए रखेगी

Related posts

पप्पू यादव के गठबंधन में शामिल हुई ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट

Tiger Command

बिहार अगर आत्मनिर्भर बन गया तो लाखों बेरोजगार क्यों :आसिफ

Tiger Command

This woman creates eco-friendly cotton pads for unpriviledged women at home

cradmin

Leave a Comment