अंतरराष्ट्रीयअपराध

कश्मीर में आतंकवाद के हवन मेंं दान के पैसों की आहुति। एनआईए ने देशद्रोही एनजीओ के ठिकानों पर छापे मारे

कश्मीर में आतंकवाद के हवन मेंं दान के पैसों की आहुति।
एनआईए ने देशद्रोही एनजीओ के ठिकानों पर छापे मारे।
इंद्र वशिष्ठ
धर्मार्थ कार्यों के नाम पर देश और दुनिया भर से एकत्र दान की रकम का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवाद और देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है।
इस सिलसिले में  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर और बेंगलुरु मेंं कई एनजीओ और ट्रस्टों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की और तलाशी ली।
दान से देशद्रोह-
एनआईए की प्रवक्ता डीआईजी सोनिया नारंग ने बताया कि एक पुख्ता सूचना मिली थी कि कुछ कथित गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और ट्रस्टों द्वारा देश और विदेश से धर्मार्थ कार्यों के नाम पर कथित दान और बिजनेस योगदान के नाम पर पैसा एकत्र किया जा रहा है। लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवाद और देश विरोधी /अलगाववादी गतिविधियों के  किया जा रहा है।
 इस सूचना के आधार पर एनआईए ने  8 अक्टूबर को देशद्रोह, आपराधिक साजिश, गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक कानून आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
11 ठिकानों पर छापेमारी-
इस सिलसिले में  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा ऐसे एनजीओ और ट्रस्टों के
कश्मीर मेंं श्रीनगर, बांदीपुरा मेंं दस ठिकानों और बेंगलुरु मेंं एक ठिकाने पर छापेमारी की और तलाशी ली ।
इस सिलसिले में जिनके घरों और दफ्तरों में तलाशी ली गई उनमें शामिल लोग हैं जम्मू कश्मीर कोलेशन ऑफ सिविल सोसायटी के कोआर्डिनेटर खुर्रम परवेज, उनके सहयोगी परवेज़ अहमद बुखारी, परवेज़ अहमद माटा, बेंगलुरु की सहयोगी स्वाति शेषाद्रि, प्रवीना आहंगर, गायब हुए लोगों के अभिभावकों की संस्था (एपीडीपीके) और एनजीओ एथ्राउट , और जी के ट्रस्ट के दफ्तरों पर तलाशी ली गई।
एनआईए ने वहां से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं।

Related posts

नोएडा में महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देने के मामले में यू ट्यूबर गिरफ्तार,बताता था कथित पत्रकार

Tiger Command

DCPCR ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को नोटिस जारी कर तुगलकाबाद में झुग्गियों को ढहाने का कार्य रोका

Tiger Command

आज़ाद मार्किट की तरह शास्त्री नगर में भी है अवैध,जर्जर,झुकी बिल्डिंगे लेकिन जे ई से लेकर डी सी तक सब मैनेज

Tiger Command

Leave a Comment