Otherअपराधअलीगढ़यूपी

अब यूपी के हर थाने में होगी महिला हेल्‍पडेस्‍क

अब यूपी के हर थाने में होगी महिला हेल्‍पडेस्‍क

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार का फैसला

महिला पुलिस कर्मियों की की जाएगी हेल्‍प डेस्‍क पर तैनाती

पिंक बूथ,रात में घर तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था भी कर चुकी है योगी सरकार

लखनऊ: पुलिस थानों में जाने और अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अब महिलाओं को संकोच नहीं करना होगा। महिलाएं थाने में अपनी बात खुल कर कह सकेंगी। इसके लिए हर थाने में बाकायदा एक महिला हेल्‍प डेस्‍क होगी।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठा रही योगी सरकार ने गुरुवार को ये फैसला किया है। पुलिस थानों में महिलाओं के जाने में हिचकने और अपनी बात कह पाने में संकोच करने को देखते हुए राज्‍य सरकार ने इस फैसले को तत्‍काल लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। 17 अक्‍टूबर से यूपी में महिलाओं के लिए मिशन शक्ति अभियान का ऐलान कर चुके मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के इस कदम को महिला सुरक्षा की मुहिम से जोड़ कर देखा जा रहा है। थानों में बनाई जाने वाली हेल्‍प डेस्‍क पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। हेल्‍प डेस्‍क पर तैनात महिला पुलिस कर्मी शिकायतों को सुनने के साथ ही किसी भी वक्‍त महिलाओं की मदद के लिए भी तैयार रहेंगी। गौरतलब है कि योगी सरकार इससे पहले राजधानी के अलग अलग चौराहों पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाए हैं। कार्य स्‍थल से देर रात लौटने वाली महिलाओं को घर तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था भी योगी सरकार ने की है। महिला सुरक्षा पर योगी सरकार की गंभारता का नतीजा है कि राजधानी समेत यूपी के बड़े शहरों के चौराहों पर भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जा रही है।

Related posts

शाह जमाल को बनाया गया ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट का महासचिव,5 राज्यो की मिली जिम्मेदारी

Tiger Command

अभूतपूर्व रूप से आयोजित होगा अलीगढ़ का 18वां साई परिक्रमा महोत्सव

Tiger Command

मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी का मंजू संजय शर्मा ने किया स्वागत

Tiger Command

Leave a Comment